सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में छाई हुई हैं। हाल ही में रिलीज हुआ मूवी के ट्रेलर को काफी प्यार मिल रहा है। ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की जोड़ी भी काफी पसंद की जा रही है। वहीं फिल्म की पहले दिन एडवांस बुकिंग को अच्छा सपोर्ट मिला। मूवी ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने रिलीज से पहले ही कितने करोड़ की कमाई की है?
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा का T-Series पर क्यों फूटा गुस्सा? नए वीडियो को लेकर फिर विवाद!
इतनी हुई कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन देशभर में 98,296 हजार टिकटों की बिक्री हुई। साथ ही 10, 927 शोज की बुकिंग हुई। मूवी की कुल कमाई की बात की जाए तो देशभर में रिलीज से पहले ही मूवी 7.74 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। रिलीज से पहले ही इतनी अच्छी कमाई से लग रहा है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने वाली है।
इतने शोज हुए बुक
वहीं मंगलवार को जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी, तब तक सिर्फ ये संख्या 5 हजार थी। ये मूवी 2D के साथ ही IMAX में भी रिलीज की जा रही है। 2D में 98057 टिकटों के साथ 10920 शोज बुक किए गए। वहीं IMAX की बात करें तो IMAX में 239 टिकटों के साथ 7 शोज बुक हुए हैं।
मूवी की कास्ट
‘सिकंदर’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। सलमान खान के फैंस उन्हें एक्शन फॉर्म में वापस देख बेहद खुश हैं। वहीं मूवी को ‘गजनी’ के डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है। मूवी की कास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना रोमांस करती नजर आ रही हैं। वहीं सलमान और रश्मिका के साथ-साथ मूवी में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर भी मूवी में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mohit Sehgal के सिर से उठा पिता का साया, पोस्ट में उड़ेला दिल का दर्द