साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन पॉलीटिकल ड्रामा मूवी ‘L2 एम्पुरान’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने ओपनिंग डे पर ही अच्छा प्रदर्शन किया। मूवी के रिलीज से पहले ही इसका काफी तगड़ा बज बना हुआ था। हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखी गई। वहीं अगर बॉक्स ऑफिस पर मूवी की कमाई ऐसी ही रही तो ये मूवी 30 मार्च को रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ के रास्ते का कांटा साबित हो सकती है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ का गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज, रश्मिका मंदाना के प्यार में डूबे दिखे सलमान खान
मूवी की दूसरे दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन की कमाई के मुकाबले मूवी के कलेक्शन में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। दूसरे दिन मोहनलाल की इस मूवी ने 11.75 करोड़ का ही बिजनेस किया। इसकी मलयालम ऑक्यूपेंसी 46.02% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 37.09%, दोपहर के शो 40.89%, शाम के शो 48.42% और रात के शो 57.69% दर्ज किए गए।
अब तक की कमाई कितनी?
वहीं पहले दिन मूवी ने 21.5 करोड़ का बिजनेस किया था। अगर टोटल कमाई की बात करें तो मूवी 33.25 करोड़ कमा चुकी है। 180 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उससे तो साफ पता चल रहा है कि ये सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘सिकंदर’ के रास्ते में कांटा बन सकती है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ-साथ कैरोलीन कोजिओल, जेरोम फ्लिम, एरिक एबौने, टोविनो थॉमस, सानिया इयप्पन और मंजू वारियर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं दूसरी ओर सलमान खान की अपकमिंग मूवी सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें सलमान के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस दूसरी बार बनने जा रहीं मां, प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिखाया बेबी बंप