Jaat Vs Kesari 2 BO Collection: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। मूवी ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की। वहीं वीकेंड पर मूवी की कमाई का आंकड़ा बढ़ता दिखाई दिया। हालांकि इसके बाद मूवी की बॉक्स ऑफिस कमाई में गिरावट देखने को मिली। वहीं अक्षय की मूवी ने कमाई के मामले में बीते गुरुवार सनी देओल की मूवी से ज्यादा कमाई की। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर PM Modi से क्या बोल गईं देवोलीना भट्टाचार्य? अब हो रहीं ट्रोल
‘केसरी 2’ की कितनी कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘केसरी 2’ ने सातवें दिन यानी बीते गुरुवार 3.50 करोड़ की कमाई की। वहीं इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.67% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 6.53%, दोपहर के शो 10.94%, शाम के शो 11.23% और रात के शो 17.98% रहे। मूवी ने अब तक 46.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
सनी देओल की मूवी की कमाई
वहीं दूसरी ओर ‘जाट’ ने बीते गुरुवार यानी 15वें दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.90% रही। वहीं शोज की बात की जाए तो सुबह के शो 5.20%, दोपहर के शो 7.97%, शाम के शो 8.91% और रात के शो 9.51% रहे। 100 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। मूवी ने अभी तक सिर्फ 80.75 करोड़ की कमाई की है।
कौन आगे?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सातवें दिन सनी देओल की मूवी ने 4 करोड़ की कमाई की थी। ये आंकड़ा अक्षय की मूवी से ज्यादा है। लेकिन बीते गुरुवार की कमाई के आधार पर देखा जाए तो अक्षय की मूवी ने कमाई के मामले में सनी देओल की मूवी को पीछे छोड़ दिया है।
‘केसरी 2’ की कास्ट की हो रही तारीफ
‘केसरी 2’ को सिनेमाघरों में ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। मूवी की कास्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। वहीं सनी देओल की ‘जाट’ की बात करें तो इसमें सनी के साथ-साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: 26 साल के डांसर का निधन, Riteish Deshmukh की फिल्म के सेट पर हादसा, 2 बाद मिला शव