Honey Singh on Delhi Concert Video: बॉलीवुड के फेमस रैपर हनी सिंह इस समय अपनी एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसमें वो लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिल्ली सर्दी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने हनी सिंह के इस बयान की कड़ी आलोचना की. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया. वहीं, इस पूरे मामले पर अब रैपर हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने आखिर इस पूरे विवाद पर क्या कहा?
हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी
रैपर हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है और इस मामले पर अपने सभी फैंस से माफी मांगी है. साथ ही हनी सिंह ने बताया कि उनका ये वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वो इस शो पर सिर्फ एक गेस्ट थे. इस वीडियो में हनी सिंह ने वायरल वीडियो की पूरी कहानी बयां की.
यह भी पढ़ें: Box Office Report: 7वें दिन की रात को The Raja Saab ने की बस इतनी कमाई, अभी भी है 200 करोड़ से काफी दूर
हनी सिंह ने बताई सच्चाई
वीडियो में हनी सिंह ने कहा, ‘मैं तो इस शो पर सिर्फ एक गेस्ट था. दिल्ली के शो में जाने से दो दिन पहले ही मैं कुछ गायनेकोलॉजिस्ट और कुछ सेक्सोलॉजिस्ट से मिला और उनके साथ लंच किया था. उन लोगों ने बताया कि आजकल का यूथ सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से पीड़ित है और लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं. ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है.’
ओटीटी की भाषा
हनी सिंह ने आगे कहा कि जब वो शो पर गए तो उन्होंने वहां जेन-जी ऑडियंस देखी. इसलिए उन्होंने जेन-जी को उसी भाषा में मैसेज देने की कोशिश की और अनसेफ सेक्स से बचने की सलाह दी. वीडियो में हनी सिंह ने कहा, ‘मैंने सोचा कि उन्हें ओटीटी की भाषा में समझाया जाए, जैसी आजकल की भाषा चल रही है, मैं उसी भाषा में बात करूं ताकि उन्हें ज्यादा समझ आए.’
हनी सिंह ने फैंस से माफी मांगी
वीडियो के आखिर में हनी सिंह ने कहा, ‘कई लोगों को वो इसका बुरा लगा. जिन्हें मेरी भाषा बुरी लगी हो, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था. इंसान गलती का एक पुतला है, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ऐसा अब कभी दोबारा ना हो. मैं अब से अपनी जुबान पर कंट्रोल रखूंगा और सोच-समझकर बोलूंगा. आप बस इसी तरह प्यार देते रहिये.’ इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में हनी सिंह ने कहा, ‘भूल चूक माफ.’