Tuesday, 13 January, 2026

---विज्ञापन---

‘मेरा बेटा है तो..’, Ahan Shetty के स्ट्रगल पर छलका Suniel Shetty का दर्द, आसानी से फिल्में न मिलने पर कही ये बात

सुनील शेट्टी हाल ही में बॉर्डर 2 के ‘जाते हुए लम्हे सॉन्ग’ लॉन्च पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बेटे अहान के स्ट्रगल और डेब्यू के बाद पांच साल के गैप के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि वो मेरा बेटा है तो उसके लिए काम मिलना आसान है. उसने बहुत कुछ झेला है अपनी लाइफ में. .

Ahaan Shetty-Suniel Shetty
Ahaan Shetty-Suniel Shetty

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. यह साल 1997 की फिल्म बॉर्डर की सीक्वल मूवी है और इस मूवी में अहान ने सुनील की जगह ली है. हालांकि साल 2021 में ही अहान ने बॉलीवुड में डेब्यू तड़प फिल्म से कर लिया था, लेकिन इतने वक्त से वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. फिल्मों में काम न मिलने और बेटे के स्ट्रगल को लेकर अब सुनील शेट्टी ने भी बात की है.

अहान शेट्टी के स्ट्रगल पर बोले पिता सुनील शेट्टी

दरअसल, सुनील शेट्टी बॉर्डर 2 के जाते हुए लम्हें सॉन्ग लॉन्च पर पहुंचा था. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे अहान के पांच साल के करियर ब्रेक को लेकर बात की है. सॉन्ग लॉन्च के दौरान सुनील ने अहान को लेकर कहा, “इसकी पहली फिल्म के बाद थोड़ा सा ब्रेक आया था और हमेशा हमारी लाइफ में एक ऐसी उथल पुथल होती है, लेकिन लोगों को लगता है कि यार सुनील शेट्टी का बेटा है, तो काम तो आसानी से मिलता होगा. लेकिन कहीं ना कहीं, बहुत कुछ है जिसे इसने अपनी लाइफ में झेला है.

बॉर्डर 2 में अहान की कास्टिंग से खुश हैं सुनील

सुनील ने आगे कहा, “मैं खुश हूं कि अहान को बॉर्डर 2 जैसी फिल्म मिली है. इससे अच्छी फिल्म नहीं मिल सकती थी. इसे और आप लोग इसके लिए बस दुआ करें कि अपने किरदार के साथ न्याय करें. मैं जेपी जी को ये बोलना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे मौका दिया और आज अहान भी इस फिल्म में इसी वजह से है. इसके बाद सुनील ने सॉन्ग को लेकर बात की और कहा, “ये गाना रूप जी ने मेरे लिए गाया था फिल्म में, ये एक आइकॉनिक सॉन्ग है और अब मेरा बेटा अहान इस गाने का हिस्सा है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म में अहान पांडे के अलावा सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं. मूवी सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- व्हाइट वेडिंग के बाद Nupur Sanon ने Stebin Ben संग लिए सात फेरे, लाल जोड़े में सामने आई नई दुल्हन की फोटो

First published on: Jan 13, 2026 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.