Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

घूमने गए और वहीं कर ली इस गाने की शूटिंग, हीरो-हीरोइन का ताबड़तोड़ निकला आइडिया, यूट्यूब पर व्यूज 300M पार

Ravi Dubey and Sargun Mehta Song Ve Haaniyaaan: रवि दुबे और सरगुन मेहता का गाना 'वे हानियां' इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है. इस गाने की सफलता के पीछे की कहानी बेहद फिल्मी है. बेहद कम बजट और बिना किसी ताम-झाम के शूट किए गए इस गाने ने व्यूज के मामले में बड़े-बड़े बॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ दिया है.

Ravi Dubey and Sargun Mehta Song Ve Haaniyaaan
Ravi Dubey and Sargun Mehta Song Ve Haaniyaaan

Ravi Dubey and Sargun Mehta Song Ve Haaniyaaan: टेलीविजन और पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी रवि दुबे और सरगुन मेहता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता. उनका गाना ‘वे हानियां’ रिलीज के महीनों बाद भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स पर छाया हुआ है. इस गाने ने न केवल करोड़ों व्यूज बटोरे हैं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी नाम कमाया है. हाल ही में इस गाने के पीछे की ‘बिहाइंड द सीन’ कहानी सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है कि कैसे एक छोटे से विचार ने इतिहास रच दिया.

बहुत कम बजट में हुई शूटिंग

आमतौर पर म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन ‘वे हानियां’ की कहानी अलग है. रवि दुबे ने बताया कि इस गाने को बहुत ही कम बजट और सीमित संसाधनों के साथ शूट किया गया था. इसमें कोई बड़ा ताम-झाम या बड़ी क्रू शामिल नहीं थी, फिर भी इसकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया. गाने को 328 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

खुद रवि और सरगुन ने किया मैनेज

इस गाने की शूटिंग के दौरान रवि और सरगुन ने खुद ही कई चीजों को संभाला. उन्होंने बताया कि वे बस अपनी ट्रिप पर थे और वहीं उन्होंने इस गाने को फिल्माने का फैसला किया. बिना किसी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट या भारी-भरकम कैमरा यूनिट के, इस जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री के दम पर गाने में जान फूंक दी.

ग्लोबल चार्टबस्टर बना गाना

‘वे हानियां’ ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के चार्ट्स में जगह बनाई. इसने यूट्यूब पर माइली साइरस जैसे ग्लोबल स्टार्स के गानों को भी टक्कर दी. इंस्टाग्राम पर इस गाने पर लाखों रील्स बन चुकी हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह रवि और सरगुन के प्रोडक्शन हाउस ‘ड्रीमियाटा’ की एक बड़ी जीत मानी जा रही है.

असली प्यार की केमिस्ट्री आई नजर

फैंस का मानना है कि इस गाने की सबसे बड़ी खासियत रवि और सरगुन का असली प्यार है. पर्दे पर उनकी बॉन्डिंग इतनी नेचुरल लगती है कि दर्शकों को यह गाना अपना सा लगता है. गाने के बोल और संगीत ने भी लोगों को अपनी ओर खींचा, लेकिन रवि-सरगुन की जोड़ी ने इसे यादगार बना दिया.

First published on: Jan 18, 2026 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.