Rani Mukerji Video: पूरे देश में नवरात्रि और विजय दशमी की धूम देखने को मिली। हर किसी ने इस त्योहार को अपने अंदाज में मनाया। वहीं बॉलीवुड में भी इन त्योहारों का रंग दिखा और अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है जिसमें वो सिंदूर खेलती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि बेहतरीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का है।
रानी मुखर्जी ने खेला सिंदूर
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो बंगाली लुक में नजर आ रही हैं और दुर्गा मां के पंडाल में सिंदूर खेलती हुई दिख रही हैं। इतना ही नहीं रानी मुखर्जी वहां मौजूदा महिलाओं को भी सिंदूर लगाया और उनके साथ बैठकर पैपराजी को जमकर पोज दिए। इस दौरान उनकी मुस्कुराहट ने लोगों का दिल जीत लिया।
बंगाली लुक में जीता दिल
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने सिंदूर खेलने के बाद पैपराजी को मिठाई बांटी और उनसे बातें भी की। इसी के साथ उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया। इस वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं और उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इतना ही नहीं फैंस ने वीडियो पर कमेंट की बौछार कर दी है।
यहाँ पढ़िए – Salman Khan Look Out: ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म से सलमान खान का लुक आउट! फैंस में मची खलबली
फैंस ने एक्ट्रेस को बताया ‘क्वीन’
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के लुक को देखकर फैंस उनके स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें ‘रियल क्वीन’ बताया और एक अन्य यूजर ने उन्हें ‘खूबसूरत’ कहा। वहीं कई यूजर्स ने हॉर्ट वाली इमोजी शेयर की। ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस का वीडियो छा रहा हो। रानी मुखर्जी हर साल सिंदूर खेलती है और हर बार उनका अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें