O Romeo Trailer Launch Event Nana Patekar: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर अपनी बेबाकी और समय की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में फिल्म ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. खबर है कि नाना पाटेकर इवेंट में समय से पहुंच गए थे, लेकिन जब फिल्म के हीरो शाहिद कपूर और हीरोइन तृप्ति डिमरी काफी देर तक नहीं आए, तो नाना पाटेकर का सब्र जवाब दे गया. लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद वे बिना ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए ही वहां से चले गए.
नाना पाटेकर क्यों हुए नाराज?
मुंबई में हुए इस बड़े इवेंट में ‘ओ रोमियो’ की पूरी टीम जुटने वाली थी. नाना पाटेकर दोपहर टाइम से ही वेन्यू पर पहुंच गए थे और उन्होंने निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ मीडिया को पोज भी दिए. लेकिन दावा किया जा रहा है कि फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी वहां काफी लेट पहुंचे. नाना को यह बात शायद पसंद नहीं आई कि जूनियर कलाकारों की वजह से उन्हें इतनी देर इंतजार करना पड़ा. करीब 90 मिनट वेट करने के बाद वे वहां से चुपचाप निकल गए.
जब ट्रेलर लॉन्च हुआ, तब गायब थे नाना
जब मंच पर फिल्म का ट्रेलर आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया और पूरी स्टार कास्ट मीडिया के सामने आई, तो वहां नाना पाटेकर मौजूद नहीं थे. शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी ही मंच पर नजर आए. हालांकि, नाना पाटेकर ने इस नाराजगी को फिल्म के काम के बीच नहीं आने दिया. उन्होंने भले ही इवेंट छोड़ दिया हो, लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं.
निर्देशक ने बताई वजह
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निर्देशक विशाल भारद्वाज ने नाना पाटेकर के कार्यक्रम में बीच से चले जाने को लेकर कहा, “नाना वो बच्चा है, जो शैतानी करता रहता है. नाना ने कहा कि तुम लोगों ने हमें एक घंटे इंतजार करवाया, इसलिए मैं जा रहा हूं. हालांकि हमें कुछ भी बुरा नहीं लगा. हमारी 27 साल की दोस्ती है और नाना की ये ही आदतें उन्हें नाना पाटेकर बनाती हैं और बाकियों से अलग करती है.”
क्या है फिल्म ‘ओ रोमियो’?
‘ओ रोमियो’ एक बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म है जिसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने किया है. इस फिल्म में शाहिद और तृप्ति के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और दिशा पाटनी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. नाना पाटेकर के इस तरह बीच इवेंट से जाने पर अभी तक फिल्म की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस के बीच इसकी चर्चा जोरों पर है.