Kareena Kapoor Khan Shooting: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की बेहतरीन और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्हें प्यार से ‘बेबो’ बुलाते हैं। करीना कपूर खान ने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर खुद को बड़े मुकाम पर पहुंचाया है और उनकी फैन फॉलोइंग विदेश में भी काफी शानदार है। करीना कपूर खान एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं और अब फिल्म के सेट से उनकी कुछ फोटोज सामने आई है।
और पढ़िए –Guess Who: ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बनी थी बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल, फोटोशूट ने मचा दिया था बवाल
एक्ट्रेस ने शुरू की शूटिंग
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो विदेश की है। इस फोटो में मूवी क्लिपबोर्ड दिख रहा है जिसमें वो शूटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस सेट पर हैं और वो अपने किसी सीन के लिए शूट कर रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। करीना कपूर खान ने लिखा कि, ‘डोवर डायरीज, यूनाइटेड किंगडम 2022। हमेशा सेट पर एक मूड। इसी के साथ उन्होंने दिल वाले इमोजी बनाए।’
मस्ती के मूड में दिखी बेबो
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पता चला है कि वो हंसल मेहता की फिल्म पर काम कर रही हैं। करीना कपूर खान की फोटो पर बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं। फोटो देखकर फैंस एक्ट्रेस से फिल्म के बारे में जानकारी ले रहे हैं कि, आखिर ये किस फिल्म की शूटिंग हैं और फिल्म का नाम क्या है? कहा जा रहा है कि ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है।
और पढ़िए –Parineeti Chopra Video: हेयर ड्रायर से गर्म हुईं परिणीति चोपड़ा, कहा- ‘सेट पर सबने चुराई मेरी तरकीब’
एक्ट्रेस इस फिल्म में भी आएंगी नजर
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के पास इस वक्त काफी सारे प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। खबर है कि वो जल्द ही रिया कपूर की फिल्म में नजर आएंगी जिसका टाइटल ‘द क्रू’ (The Crew) है। इस फिल्म में करीना बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और तबु (Tabu) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी। वहीं अब देखना है कि इस फिल्म को पर्दे पर कितना रिस्पॉन्स मिलता है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें