Friday, 16 January, 2026

---विज्ञापन---

Fact Check: Honey Singh के कॉन्सर्ट में हुई जमकर मारपीट, जानिए क्या है Viral Video का सच?

Fact Check: सोशल मीडिया पर यो यो हनी सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. हालांकि जांच पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक पाया गया है.

Honey Singh viral video fact check
Honey Singh viral video fact check

Fact Check: इंटरनेट की दुनिया में मशहूर हस्तियों के बारे में अक्सर गलत खबरें फैलाई जाती हैं. हाल ही में रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया गया कि दिल्ली के एक कार्यक्रम में उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा और उनकी पिटाई की गई. इस दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें काफी भीड़-भाड़ और धक्का-मुक्की दिखाई दे रही है, लेकिन जब इस खबर की गहराई से जांच की गई तो हकीकत कुछ और ही निकली. यह वायरल दावा न केवल गलत है, बल्कि पुराने वीडियो को गलत संदर्भ में पेश करने की एक कोशिश है.

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और व्हाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि हनी सिंह दिल्ली के एक क्लब या इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इससे वहां मौजूद लोग भड़क गए और उन्होंने रैपर के साथ मारपीट की. वीडियो में दिख रही अफरा-तफरी को इसी पिटाई का सबूत बताया जा रहा है.

जांच पड़ताल में क्या निकला?

जब इस वीडियो की बारीकी से जांच की और इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. असल में यह वीडियो काफी पुराना है और इसका हनी सिंह की किसी पिटाई से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो में दिख रही मेवात में एक कार्यक्रम की है, जिसमें महिला डांसरों से छेड़छाड़ के बाद मारपीट हुई थी.

भ्रामक खबरों से बचें

हनी सिंह के खिलाफ ऐसी खबरें पहले भी आती रही हैं. रैपर की टीम ने भी साफ किया है कि उनके साथ ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपने काम में व्यस्त हैं. वायरल हो रहा पोस्ट केवल व्यूज और लाइक्स बटोरने के लिए सनसनी फैलाने का एक तरीका मात्र है.

First published on: Jan 16, 2026 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.