Dhanush-Mrunal Thakur Wedding Rumors: सेलेब्रिटी शादियों की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती हैं. कई बार फैंस की उम्मीदें इन खबरों को और हवा दे देती हैं. इस बार ऐसी ही चर्चाओं में साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम आया. दावा किया जा रहा था कि दोनों 14 फरवरी 2026 को शादी करने वाले हैं, लेकिन अब इन वायरल खबरों की हकीकत सामने आ चुकी है.
कैसे शुरू हुई शादी की अफवाह?
16 जनवरी (शुक्रवार) की सुबह सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा शुरू हो गई कि धनुष और मृणाल वैलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कुछ ही घंटों में ये खबर वायरल हो गई और फैंस दोनों को बधाइयां देने लगे. हालांकि, इस पूरे दावे के पीछे धनुष-मृणाल या उनकी टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया.
दावों की खुली पोल, प्रोफेशनल कमिटमेंट्स बनी बड़ी वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खबरें पूरी तरह गलत है. मृणाल अगले महीने शादी नहीं कर रही हैं. इस अफवाह के सामने आने के बाद मृणाल का रिएक्शन शॉकिंग था. शादी की कथित तारीख को लेकर इंडस्ट्री में भी सवाल उठ रहे थे. बतादें, मृणाल इन दिनों अपने काम को लेकर काफी बिजी हैं. फरवरी में उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है और मार्च में एक बड़ी तेलुगू फिल्म भी लूप में है. ऐसे में इतने व्यस्त शेड्यूल के बीच शादी की तैयारी करना मुमकिन नहीं है और यही वजह है कि फरवरी वेडिंग की खबरों को महज अफवाह माना जा रहा है.
क्या रिलेशनशिप में हैं धनुष और मृणाल?
धनुष और मृणाल के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चाएं चलती रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे कभी पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया. अगस्त 2025 में ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर के दौरान दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इन अटकलों को और बल मिला. इसके बाद से दोनों की हर मुलाकात पर फैंस की नजरें टिक गईं.
फैंस को करना होगा इंतजार
फिलहाल, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा सकता है, कि धनुष और मृणाल के घर अभी शादी की शहनाई नहीं बजने वाली है, लेकिन फ्यूचर में कभी दोनों की ओर से कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट हो सकती है, उससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है, तो फैंस को इसके कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है, जब तक दोनों में से किसी एक की तरफ से भी कन्फर्मेशन नहीं मिल जाता.