Tuesday, 9 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

संजय दत्त के साथ दी रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्म, बनी ऑन-स्क्रीन सबसे शक्तिशाली मां; पहचाना कौन है ये एक्ट्रेस

Actress Ramya Krishnan: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसने अपनी एक्टिंग का लोहा साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में मनवाया। इसके अलावा, संजय दत्त के साथ डेब्यू करते हुए रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्म दी।

Actress Ramya Krishnan

Actress Ramya Krishnan: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस जिसने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। जहां फिल्मों में उम्र के साथ एक्ट्रेस की चमक कम पड़ जाती है। वहीं इस स्टार एक्ट्रेस ने कभी अपनी चमक फीकी नहीं पड़ने दी। इस एक्ट्रेस ने 30 साल के लंबे एक्टिंग करियर में एक के बाद एक कई हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। फिल्मों के अलावा डिजिटल बदलाव को एक्सेप्ट करते हुए कई हिट वेब सीरीज में भी काम किया है। हम बात कर रहे हैं ‘बाहुबली’ की राजमाता शिवगामी यानी राम्या कृष्णन की।

राम्या कृष्णन का एक्टिंग करियर

राम्या कृष्णन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1984 में आई मलयालम फिल्म ‘नेरम पुलरुंबोल’ से की थी। इसके बाद राम्या ने साल 1986 में आई तेलुगु फिल्म ‘भले मिथरुलु’ में काम किया। लेकिन राम्या का बड़ा ब्रेक तमिल फिल्म ‘अभिनीत पडिक्कदवन’ से मिला, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साउथ फिल्मों में कमाल कर रही एक्ट्रेस राम्या ने साल 1993 में संजय दत्त की हिट फिल्म ‘खलनायक’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने फिरोज खान की फिल्म ‘दयावान’ में विनोद खन्ना के साथ काम किया।

राम्या कृष्णन का लेवल

राम्या हमेशा फिल्मों में अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती है। वो अपने किरदार और एक्टिंग के लेवल को बढ़ाती रहती है। उन्होंने अपने 30 साल के लंबे करियर में फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद करीब हर एक जनरेशन के स्टार्स के साथ काम किया है। कभी वो इन स्टार्स की हीरोइन बनीं, कभी मां बनीं, तो कभी खलनायिका बनीं। उनकी हर एक परफॉर्मेंस बहुत ही यादगार थी। वहीं, साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ और 2017 में आई ‘बाहुबली 2’ ने उन्हें पूरी दुनिया में राजमाता शिवगामी के नाम से फेमस कर दिया।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की वो एक्ट्रेस जिसने दी कई हिट फिल्में, पीक पर छोड़ा करियर, आज हैं करोड़ों की मालकिन

राम्या कृष्णन की आने वाली फिल्में

राम्या कृष्णन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के काम में व्यस्त है। वह जल्द ही ‘जाट’, ‘घाटी’, और ‘प्रेजेंट वासुंधरा’ में नजर आने वाली हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनकी ये तीनों फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएंगी।

First published on: Sep 09, 2025 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.