Wednesday, 16 July, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

फ्लॉप डेब्यू के बाद सलमान खान ने बदली किस्मत, आज हैं टॉप एक्ट्रेस; नेटवर्थ में पति को देती हैं टक्कर

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप मूवी से की थी। लेकिन इसके बाद भी वो आज भारत की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। आइए आपको भी उनके जीवन से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने फ्लॉप डेब्यू के बाद भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। बहुत कम सितारे होते हैं जो पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद आगे इंडस्ट्री में काम करना जारी रखते हैं। आज हम ऐसी ही एक टॉप एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फ्लॉप डेब्यू से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद सलमान खान ने उनकी किस्मत चमका दी और आज वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Birthday) की। आज यानी 16 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

यह भी पढ़ें: JioHotstar पर भारत में ट्रेंड हो रहीं ये 5 सीरीज-फिल्में, टॉप-5 लिस्ट में किस-किसका नाम?

डेब्यू मूवी रही फ्लॉप

कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश लंदन में हुई। एक्ट्रेस ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में हाथ आजमाया। कैटरीना ने साल 2003 में आई ‘बूम’ मूवी से अपना डेब्यू किया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आकर गिरी थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने तेलुगु सिनेमा में ‘मल्लिसवारी’ नाम की मूवी में काम किया। ये साल 2004 में रिलीज हुई थी लेकिन इस मूवी से भी एक्ट्रेस को पहचान नहीं मिली।

इन मूवीज से मिली पहचान

कैटरीना ने हिम्मत नहीं हारी और बॉलीवुड में वापस से काम करना शुरू किया। इसके बाद साल 2005 में उन्हें सलमान खान के साथ मैंने प्यार क्यों किया मूवी में काम करने का मौका मिला, इस मूवी से उन्हें पहचान मिली और 2007 में उन्हें अक्षय कुमार की नमस्ते लंदन में देखा गया। इसके बाद एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पहचान मिलने के अच्छी फिल्में भी ऑफर होने लगीं। उन्होंने ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘युवराज’, ‘वेलकम’, ‘पार्टनर’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘दे दना दन’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी फिल्में कीं।

सलमान खान ने बनाया टॉप एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में तब जाकर शामिल हुआ जब उन्होंने सलमान खान के साथ एक था टाइगर मूवी में काम किया। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’, ‘टाइगर 3’ और ‘भारत’ जैसी बड़ी फिल्में कैटरीना की लाइफ की सबसे टॉप फिल्में बन गई। आज उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेस में होती है।

एक्ट्रेस की कितनी है नेटवर्थ?

वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो साल 2021 में उन्होंने विक्की कौशल से शादी की। विक्की कौशल भी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन इसके बाद भी नेटवर्थ के मामले में कैटरीना उन्हें कड़ी टक्कर देती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस 224 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं विक्की कौशल की नेटवर्थ 140 करोड़ तक है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर Aap Jaisa Koi देखें तो प्यार हो जाए, माधवन-फातिमा सना शेख की लव स्टोरी में क्या खास?

First published on: Jul 16, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.