बॉलीवुड में बहुत कम एक्टर्स हुए हैं जिन्होंने नेगेटिव से लेकर कॉमेडी रोल तक स्क्रीन पर बखूबी उतारे हैं। ‘स्त्री 2’ के ‘जना’ इस लिस्ट में फिट बैठते हैं। उन्होंने स्क्रीन पर विलेन से लेकर कॉमेडी रोल तक को बिना किसी झिझक के खूबसूरती से उतारा है। जी हां हम अभिषेक बनर्जी की बात कर रहे हैं। एक समय था जब वो एक्टर्स को मूवीज में कास्ट करते थे और आज देखा जाए तो वो किसी भी किरदार में बखूबी फिट हो जाते हैं। आज वो अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके बॉलीवुड सफर के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन ने बॉलीवुड इंड्रटी को बताया ‘चोर’, बोले- यहां क्रिएटिविटी खत्म हो गई है
‘रंग दे बसंती’ से शुरू हुआ सफर
बॉलीवुड में उनका सफर ‘रंग दे बसंती’ से शुरू हुआ। किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक थिएटर में एक्टिंग सीखी। इसके बाद वो एक्टर बनने मुंबई आ गए। साल 2006 में आई आमिर खान की रंग दे बसंती से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। इसमें उन्होंने छोटा सा रोल निभाया था।
बड़े-बड़े एक्टर्स को किया कास्ट
वहीं इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ के लिए ऑडिशन दिया लेकिन वो रिजेक्ट हो गए। इसके बाद अभिषेक ने कास्टिंग डायरेक्टर गौतम किशनचंदानी के साथ काम किया। इसके बाद वो कास्टिंग डायरेक्टर बन गए और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के लिए कास्टिंग की। वो अक्षय कुमार, विद्या बालन और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े कलाकारों को मूवीज में कास्ट कर चुके हैं।
इन फिल्मों-सीरीज से मिली पहचान
वहीं साल 2017 में उन्हें ‘अज्जी’ फिल्म मिली। इसमें उनकी एक्टिंग को ऑडियंस ने काफी पसंद किया और उन्हें इस मूवी के लिए अवॉर्ड भी मिले। इसके बाद असली पहचान उन्हें साल 2018 में आई स्त्री से मिली। इसमें उन्होंने जना का किरदार निभाया था, जो काफी मजेदार था। ‘स्त्री’ के बाद उन्होंने ‘मिर्जापुर’ में कंपाउंडर का नेगेटिव रोल निभाया और इसके साथ-साथ उन्हें कई बड़ी हिट फिल्में ऑफर हुई। इनमें ‘बाला’, ‘ड्रीम गर्ल’और ‘अजीब दास्तां’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
ओटीटी पर छाए
अभिषेक ने इसके बाद ओटीटी पर दस्तक दी। ‘पाताल लोक’ में हथौड़ा त्यागी से उन्हें अलग पहचान मिली। उन्होंने साबित कर दिया कि वो कॉमेडी के साथ-साथ नेगेटिव रोल भी बखूबी निभा सकते हैं। पाताल लोक के बाद अभिषेक ने ‘राना नायडू’, ‘काली 2’और ‘आखिरी सच’ जैसी सीरीज में भी काम किया। वहीं ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ करके अभिषेक मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का भी अहम हिस्सा बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: Ajaz Khan के वो 5 विवाद, जिनकी वजह से हुए थे ट्रोल; जेल की भी खा चुके हवा