Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं आए दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच कलेश देखने को मिलते हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें अविनाश मिश्रा कॉमिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं कॉमेडी करते-करते अविनाश का असली दर्द छलकता आ रहा है। अविनाश कशिश से लेकर करण तक पर मजाकिया तंज कसते नजर आते हैं। आइए आपको भी बताते हैं अविनाश ने क्या-कुछ कहा?
अविनाश का मजाकिया अंदाज
शो में अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच आए दिन घमासान देखने को मिलता है। अविनाश और करण एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। आए दिन दोनों अपने मुद्दों पर बहस करते नजर आते हैं। वहीं नए प्रोमो में अलग ही अंदाज देखने को मिला। अविनाश करण से मजाक करते दिखाई दे रहे हैं। इस पर घरवाले भी काफी मजे ले रहे हैं।
कशिश पर कसा तंज
अविनाश ने फनी अंदाज में कशिश को कहते हैं, ‘पिछली बार इसे तीन वोट्स मिले थे इस बार छह वोट्स मिले हैं। अब ये भी फेमस होती जा रही है।’ इस पर कशिश भी हंसते हुए कहती हैं कि फिर तुम क्यों जल रहे हो? इस पर अविनाश कहते हैं कि बिग बॉस खेल रहे हैं। कशिश उन्हें कहती हैं कि तुम्हारी समस्या का समाधान करेंगे अगली बार तुम्हें ही नॉमिनेट करेंगे।
Best Promo #BiggBoss18
Mishra ji never miss to entertain
His sacrcasm & humour is so on point that ppl enjoy even being roasted by him (Roast with facts)
BLESSED HBD AVINASH MISHRA#AvinashMishra #BiggBoss18 #BB18#EishaSingh #Avisha pic.twitter.com/SlhOkqsGon
— Bharat jatoliya (@mrjatoliya97) December 8, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: क्या करणवीर की चूक से सच में एविक्ट हो जाती चुम? समझें ये थ्योरी
बिग बॉस शो बना करणवीर शो
वहीं करणवीर भी बीच में बोलते हैं कि अरे मिश्रा जी हर बॉल पर सिक्सर मार रहे हो। इसके बाद अविनाश पर भी मजाकिया तंज कसते नजर आते हैं। अविनाश कहते हैं कि बिग बॉस का शो करणवीर मेहरा शो बनकर रह गया है। मैंने तो बिग बॉस साइन किया था, लेकिन ये करण शो बन गया है।
‘खतरों के खिलाड़ी’ का भी किया जिक्र
अविनाश इसके बाद भी नहीं रुकते वह करणवीर को आगे कहते हैं कि भाई ‘खतरों के खिलाड़ी’ में यूनिट में ही काम दिलवा दो। इसी बहाने पासपोर्ट पर थप्पा भी लग जाएगा। इस पर सब हंसते हुए नजर आते हैं। वहीं करण कहते हैं कि इसकी आवाज के पीछे दर्द सुनाई दे रहा है। वहीं अविनाश भी हामी भरते हुए कहते हैं कि भाई दर्द है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट? अविनाश ने पलटा गेम