Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। घर में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। वीकेंड का वार में फराह खान ने घरवालों की क्लास लगाई। वहीं कुछ घरवालों की दोस्ती के बीच दरार बढ़ती नजर आई। इसमें उन्होंने घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक का नाम पूछा जिसे वह एविक्ट करना चाहते हैं। इस पूरे टास्क ने सबको चौंका दिया। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
घर में हुआ एविक्शन टास्क
पिछले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट थे। इनमें चुम दरांग, करण, शिल्पा, कशिश, सारा और दिग्विजय का नाम शामिल था। एविक्शन टास्क में अधिकतर घरवालों ने चुम और कशिश का नाम लिया। वहीं चुम दरांग बेघर होने से बाल-बाल बची हैं।
#KaranveerMehra & #ShilpaShirodkar are such good friends of #ChumDarang that they didn’t even care she could be evicted as she got 5 votes in Aapsi Sehmati eviction.But yeah,Chum will be back to being a follower of Karanveer for sure.Oh, Samajh nahi aaya?pic.twitter.com/COs74E2Ugw
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) December 8, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट? अविनाश ने पलटा गेम
चुम और कशिश को बीच टक्कर
दरअसल कशिश और चुम के बीच एविक्शन टास्क में कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां एक तरफ चाहत, दिग्विजय, रजत, श्रुतिका, विवियन और चुम ने कशिश कपूर को नॉमिनेट किया। वहीं यामिनी, एडिन, कशिश, सारा और बग्गा ने चुम को नॉमिनेट किया। दोनों को पांच-पांच वोट्स मिल चुके थे, वहीं इसके बाद करण की बारी आई तो करण ने सारा को वोट दिया, वहीं शिल्पा ने भी सारा को वोट दिया। इसके बाद चुम ने कशिश को वोट किया।
चुम और करण के बीच दरार?
अब चुम ने इसके बाद शिल्पा और करण से अपनी नाराजगी जताई। चुम का कहना था कि करण और शिल्पा को कशिश को वोट करना चाहिए था। अगर बाद में अविनाश, विवियन और ईशा में से कोई मेरा नाम ले लेता तो मुझे ज्यादा वोट्स मिलने की वजह से मैं नॉमिनेट हो जाती। हालांकि चुम का पॉइंट काफी ठीक था। क्योंकि चुम और कशिश में से किसी एक का एविक्ट होना पक्का था। हालांकि बीते एपिसोड में कोई भी एविक्ट नहीं हुआ।
This was the sequence of voting
Chahat – KK
Yamini – Chum
Eden – Chum
Kashish – Chum
DV – KK
Rajat – KK
Sara – Chum
Bagga – Chum
Shru – KK
Avinash – KV
Eisha – DV
Vivian – KK
KV – Sara
Chum – KK
Shilpa – SaraOk so when KV’s turn came KK already received more votes#BiggBoss18
— Tanu (@BornToConquerrr) December 8, 2024
करण ने चुम को समझाया
एविक्शन टास्क के बाद चुम दरांग और करणवीर मेहरा की दोस्ती में दरार देखने को मिली। वहीं करण ने चुम से बात करके सारी बात क्लीयर की। उन्होंने कहा कि मुझे पहले ही पता चल गया था कि चुम सुरक्षित हो गई है। इसलिए मैंने अपना वोट सारा को दिया। वहीं इसके बाद करण और चुम के बीच सब सही भी हो गया।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट?
इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में बहुतों के समीकरण बिगड़ते दिखाई दिए। अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करके सबको चौंका दिया। इस हफ्ते दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 BO Collection Day 4: ‘पुष्पा 2’ की चली तगड़ी आंधी, 4 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार