Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

रिलीज होते ही विवादों में आया Rakesh Mishra का गाना ‘Pistal Pe Lahanga’, जानें क्या है मामला

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके नए गाने का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। राकेश मिश्रा का गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। इन सब के इतर राकेश मिश्रा विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। एक […]

Pistal Pe Lahanga Bhojpuri Song
Pistal Pe Lahanga Bhojpuri Song

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके नए गाने का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। राकेश मिश्रा का गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। इन सब के इतर राकेश मिश्रा विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। एक गाने के कारण सिंगर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला..

‘Pistal Pe Lahanga’ गाने को लेकर मचा बवाल

दरअसल, राकेश मिश्रा का एक गाना ‘लहंगा पे पिस्टल’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों को यह गाना पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा पर जमकर निशाना साध रहे हैं। लोगों को इस गाने का टाइटल काफी विवादित लग रहा है। गाने के टाइटल में लहंगा और पिस्टल के कॉन्बिनेशन पर लोग भड़क गए है।

और पढ़िएAkshara Singh: अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में मचा हंगामा, कुर्सियां तोड़ लोगों ने निकाला गुस्सा, देखें Video

Rakesh Mishra ने कही ये बात

वहीं, लोगों द्वारा ट्रोल्स किए जाने के बाद राकेश मिश्रा ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस विषय पर मीडिया से खास बातचीत करते हुए बताया, ‘सोशल मीडिया पर किसी को ट्रोल करना बेहद आसान है, लेकिन जो भी हो ये गाना बेहद खूबसूरत है यह बात सभी लोगों ने माना है। मेरा अनुरोध है कि आप भी एक बार इस गाने को जरूर देखें। गाने में कहीं से भी आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है। यह बस मनोरंजन के लिए है।

और पढ़िएViral Video: रानी चटर्जी का ट्रोलर्स पर वार, बोलीं- ‘चाटा मारकर…

सोशल मीडिया पर छाया ‘पिस्टल पे लहंगा’ गाना

भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का गाना ‘पिस्टल पे लहंगा’ (Pistal Pe Lahanga) इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं। इस गाने को राकेश मिश्रा ने फीमेल सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। वहीं, ‘पिस्टल पे लहंगा’ गाने को अजीत मंडल ने लिखा है और इसके बोल रौशन सिंह दिए हैं।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

First published on: Dec 13, 2022 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.