Rohit Purohit: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘पोरस’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके फेमस एक्टर रोहित पुरोहित जल्द ही पिता बनने वाले हैं। एक्टर की वाइफ शीना बजाज प्रेग्नेंट हैं और उनका नौंवा महीना चल रहा है। इस बीच एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि वह काम के चलते प्रेग्नेंट वाइफ से दूर रह रहे हैं। उन्हें इस वक्त का काफी मलाल भी हो रहा है कि जिस वक्त बीवी को सबसे ज्यादा पति की जरूरत होती है, उस फेज में उन्हें प्रेग्नेंट वाइफ से दूर रहना पड़ रहा है।
काम को लेकर निभा रहे जिम्मेदारी
रोहित पुरोहित ने इंटरव्यू में कहा, ‘शीना ने जब कंसीव किया तो मेरे पास काम का काफी लोड आ गया था। मेरे पास सिर्फ 6 या 7 घंटे होते थे जिसमें मुझे सोना और जिम भी करना था। शीना अकेले पड़ गई थीं। इसलिए मैंने अपनी मां को जयपुर से बुलाया और शीना के पेरेंट्स को भी उसी बिल्डिंग में शिफ्ट कराया। काम को इग्नोर नहीं कर सकता था इसलिए वह अकेले प्रेग्नेंसी की मुश्किल फेस कर रही है। मुझे बहुत गिल्ट है।’
यह भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, पति की बाहों में रोमांटिक होकर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप