TV Actor Divorced: टीवी के पॉपुलर एक्टर कृप कपूर सूरी एक बार फिर से तलाक की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां में हैं. खबरों के मुताबिक सीरियल ‘उड़ने की है आशा’ के एक्टर कृप कपूर सूरी और उनकी पत्नी सिमरन कौर की शादी अब खत्म हो चुकी है. कृप और सिमरन ने अपनी 11 साल पुरानी शादी से तलाक ले लिया है. बता दें कि बीते साल भी कृप और सिमरन के अलग होने की खबरें आई थीं, जिसे एक्टर ने नकार दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृप कपूर और सिमरन ने अपनी आपसी सहमति से तलाक लिया है. माना जा रहा है कि साल 2026 का ये पहला हाई प्रोफाइल टीवी डिवोर्स है. इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चर्चा उनकी बेटी रे कपूर सूरी को लेकर हो रही है. सूत्रों की मानें तो तलाक के बाद 39 साल के कृप कपूर सूरी अपनी बेटी की देखभाल खुद कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…