Shweta Tiwari: टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भले ही दो शादियां की हों लेकिन उनकी दोनों ही शादियां सफल नहीं हो सकीं। एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों पलक तिवारी और रेयांश तिवारी को अकेले पाल रही हैं। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अपने दोनों बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए स्ट्रिक्ट रही हैं। दोनों बच्चों को पैसों की कीमत बताने के लिए वह उन्हें पॉकेट मनी देती हैं। श्वेता ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी पलक के लिए कुछ रूल बनाए हुए थे। वह 11 बजे के बाद पलक को घर से बाहर जाने की परमिशन नहीं देती थीं।
घर के काम कराती हैं श्वेता तिवारी
श्वेता ने बताया था कि पार्टी के लिए भी वह पलक को अकेले नहीं जाने देती थीं। श्वेता तिवारी ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी पलक तिवारी से घर का काम कराती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पलक को एक बजट दिया हुआ है, जिसमें मैं उसे 25 हजार रुपये खर्च करने तक की परमिशन देती हैं। अगर वह उससे ज्यादा पैसे खर्च करती हैं, तो उसे पता होता है कि घर का काम करना होगा। बर्तन धुलने के लिए मैं उसे 1000 रुपये देती हूं।’
यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani हुए थे धोखाधड़ी का शिकार! करीबी दोस्त के फ्रॉड पर एक्टर का छलका दर्द