Mahima Chaudhary Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो फैंस के बीच में अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं। एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज 51 साल की हो गई हैं। उन्होंने ‘परदेश’ और ‘धड़कन’ जैसी फिल्मों में लोगों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब महिमा का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ था तब लोग उनकी सुंदरता के दीवाने हो गए थे। लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया जब वह अपनी शक्ल भी शीशे में नहीं देखना चाहती थी। इतना ही नहीं, उन्हें डॉक्टर्स ने भी उन्हें यही सलाह दी थी कि वो अपना चेहरा शीशे में ना देखें। तो चलिए आपको महिमा चौधरी से जुड़े कुछ अनकहे किस्से बताते हैं।
साल 1999 में उनका एक्सीडेंट हो गया था। वह शूटिंग के लिए निकलीं तब एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांच के टुकड़े गोलियों की रफ्तार से उनके चेहरे पर जा लगे। उनकी सर्जरी हुई जिसमें कांच के 67 टुकड़े उनके चेहरे से निकाले गए। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…