Wednesday, 7 January, 2026

---विज्ञापन---

43 साल की तलाकशुदा एक्ट्रेस को आया गुस्सा, वायरल पोस्ट में दी खुलेआम चेतावनी

Actress Gets Angry: टीवी की फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली अब अलग हो गए है. इस बीच माही विज भड़क गई, उन्होंने फेक न्यूज फैलाने वालों को खुली चेतावनी दी है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 6, 2026 16:34
Share :

Actress Gets Angry: टीवी की फेसम कपल माही विज और जय भानुशाली इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. माही और जय ने 4 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने तलाक का ऐलान किया था. इस पोस्ट में दोनों ने बताया कि उन्होंने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है और अब वो अलग हो चुके हैं. दोनों अपने बच्चों की देखभाल साथ मिलकर ही करेंगे. जब से दोनों के तलाक की बात कंफर्म हुई है, सोशल मीडिया पर इल्जामों की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां कुछ लोग जय को दोष दे रहे हैं, तो वहीं कोई माही पर इल्जाम लगा रहा है. ये सब देखकर माही विज भड़क गई और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

माही विज ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट की, जिसमें माही अपने एक्स हस्बैंड जय भानुशाली के साथ विक्ट्री साइन बनाते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने मीडिया के लिए चेतावनी भी लिखी है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…

First published on: Jan 06, 2026 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.