Kiara Advani First Look Post Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इसी साल मां बनी हैं. जुलाई में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में वेलकम किया है. अब मां बनने के 3 महीने बाद पहली बार कियारा की झलक देखने को मिली है. एक्ट्रेस ने दिवाली के खास मौके पर लम्बे समय बाद सिद्धार्थ के साथ एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने दिवाली की बधाई देते हुए फैंस को एक खास तोहफा दे दिया. हर कोई कियारा की एक झलक के लिए तरस रहा था. अब कियारा अपने पति के साथ मैचिंग आउटफिट में, चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए हुए नजर आई हैं. दोनों ही खिलखिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये उनकी बेटी की पहली दिवाली थी जो कपल ने दिल्ली में परिवार के साथ सेलिब्रेट की है. वहीं, इस वीडियो में जो चीज सबका ध्यान खींच रही है, वो है कियारा का ट्रांसफॉर्मेशन.
मां बनने के 3 महीने बाद कियारा की पहली झलक में उनका कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. कियारा के चेहरे पर मां बनने का नूर छाया हुआ है. आपको बता दें, कियारा पिछले लंबे वक्त से सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर थीं. अब इस वीडियो के सामने आते ही तहलका मच गया. कियारा ने महज 3 महीने में अपना वजन घटा लिया है. वो अब पहले की तरह ही फिट नजर आ रही हैं. ऐसे में फैंस भी कियारा के पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफें कर रहे हैं. जिस तेजी से कियारा ने अपना प्रेग्नेंसी फैट लूज किया है, वो देखकर फैंस भी दंग हैं. वो एकदम फिट एंड फाइन लग रही हैं और उन्हें देखने के बाद विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि उन्होंने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. अब इस वीडियो पर फैंस ने भी अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कियारा के चेहरे पर ये ग्लो.’ एक यूजर ने लिखा, ‘कियारा हमने आपको बहुत मिस किया.’