John Abraham Priya Runchal Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की पर्सनल लाइफ को लेकर रूमर्स फैल रही हैं कि एक्टर पत्नी प्रिया से तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, अभी तक एक्टर ने 11 साल की शादीशुदा जिंदगी पर उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। हालांकि, अब इन खबरों के बाद एक बार फिर लोगों को जॉन अब्राहम की बेवफाई याद आ गई है। जॉन अब्राहम पहले प्यार में एक्ट्रेस बिपाशा बसु को धोखा दे चुके हैं। उन्होंने 9 साल का रिश्ता और लिव-इन का प्यार भी ठुकरा दिया था। कहा जाता है कि प्रिया के लिए जॉन ने बिपाशा का दिल तोड़ा था।
बिपाशा एक वक्त पर जॉन अब्राहम के प्यार में डूबी हुई थीं। लेकिन फिर एक दिन इनके लव एंगल में ट्रायंगल आ गया। यानी की प्रिया की जॉन की लाइफ में एंट्री हो गई। वो एक आम लड़की थीं, जो बिपाशा और जॉन के ही जिम में वर्कआउट करने आती थीं। जिम में ही जॉन और प्रिया की मुलाकात हुई थी। उस दौरान प्रिया सिर्फ जॉन की एक फैन हुआ करती थीं। फिर दोनों में पहचान बढ़ी और दोस्ती हो गई। बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। बिपाशा को इसके बारे में पता चला और वो इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाईं। लोग बिपाशा और जॉन की शादी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इनके ब्रेकअप की खबर आ गई।