Isha Malviya on Breakup with Abhishek Kumar: टीवी के एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालविया इन दिनों टीवी के कपल रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में बतौर कपल नजर आ रहे हैं. एक वक्त पर प्यार भरे रिश्ते में रहने के बाद अब ईशा और अभिषेक अच्छे दोस्त हैं और दोस्त बनकर ही शो में नजर आ रहे हैं. हाल में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दोनों अपने पुराने रिश्ते के बारे में बात करते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं. ईशा संग अपने प्यार भरे रिलेशनशिप को याद कर जहां अभिषेक पछतावा करते दिखे. वहीं, ईशा नेशनल टेलीविजन पर फूट-फूट कर रोती नजर आई.
बता दें कि पति पत्नी और पंगा के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक कुमार कहते हैं, ‘काश मैंने वह गलती ना की होती, तो काश ये ना हुआ होता. फिर कभी जब आप अपने आपको देखते हो कि आप अलग-अलग ग्रो कर रहे हो और अच्छा कर रहे हो, तो फिर लगता है कि भगवान ने सही किया कि हमें अलग कर दिया.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…






 
 

 
             
             
            