Elli AvrRam: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अब्राहम एक बार फिर से सुर्खियों में है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी स्पिरिचुअलिटी के चलते खबरों का हिस्सा बन गई हैं. दरअसल, अब एक्ट्रेस एक कृष्ण भक्त भी बन गई हैं और कृष्ण भक्ति की राह पर चलने लगी हैं. 35 साल की एक्ट्रेस एली को कृष्ण से अटूट प्रेम हो गया है. अब वो घंटों मंदिरों में बैठ पूजा-पाठ करती हैं. इतना ही नहीं, कृष्ण भक्ति में लीन एली ने अपना नाम भी बदल लिया है और अब वह एली से कृष्णा बन गई हैं. ये नया नाम और नई पहचान एक्ट्रेस को उनके अंकल ने दी है.
हाल ही में एली ने कृष्ण भक्ति पर बात करते हुए कहा, ‘मैं कृष्ण कॉन्शियसनेस में बहुत विश्वास करती हूं. भगवान कृष्ण से मेरा बहुत सुंदर कनेक्शन है. जब से मैं भारत आई हूं तब से मैं इन चीजों को सीख रही हूं. मेरे अंकल ने मुझे कृष्णा नाम दिया है और वहीं से मेरी नई जर्नी शुरू हुई है.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…