Bollywood Kapoor Family Son: बॉलीवुड की शान कहे जाने वाले कपूर खानदान ने भारतीय सिनेमा को पृथ्वीराज कपूर से लेकर राज कपूर, शशि कपूर, ऋषि कपूर और अब रणबीर कपूर तक जैसे सुपरस्टार्स दिए हैं. लेकिन आज इसी कपूर फैमिली का एक बेटा बेरोजगार काम के लिए भटक रहा है. हम बात कर रहे हैं शशि कपूर के पोते जहान कपूर की, जो रिश्ते में रणबीर कपूर के छोटे भाई और आलिया भट्ट के देवर लगते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जहान ने खुलासा किया है कि ब्लैक वारंट के बाद ही वह काम की तलाश में है.
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ब्लैक वारेंट’ में काम करने वाले एक्टर जहान इन दिनों काम के लिए भटकते नजर आ रहे हैं. कपूर खानदान के लाडले बेटे होने और एक हिट सीरीज देने के बाद भी जहान को काम नहीं मिल रहा है. इस बारे में बात करते हुए जहान ने कहा, ‘कुछ मजेदार चीजें हैं जिनका साकार होने की मैं उम्मीद करता हूं। लेकिन काम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. सच्चाई यह है कि भले ही लोग आपके काम को पसंद कर रहे हो, वह बड़ी ताकतों के भरोसे होते हैं.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…