Bollywood Actresses: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने मां बनने के बाद अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया। वहीं कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी रहीं जिनका करियर तो बुलंदियों पर गया लेकिन किस्मत ने उनसे मां बनने का सुख छीन लिया। आइए जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में जिन्हें कभी सगी औलाद का सुख नहीं मिल पाया। सोनी गोद की इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है एक्ट्रेस सायरा बानो का। उन्होंने महज 22 साल की उम्र में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार से 1996 में शादी की थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशहाल रही, लेकिन जब वे मां बनने वाली थीं तब एक बड़ा हादसा हो गया। उनकी प्रेगनेंसी के 8वें महीने में शूटिंग सेट से घर लौटते समय उनका एक एक्सीडेंट हो गया, जिससे उनका मिसकैरज हो गया।
वहीं, इस लिस्ट में दूसरा नाम शबाना आजमी का है। शबाना ने गीतकार जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी। जावेद पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे, फरहान और जोया अख्तर, थे। हनी ईरानी को तलाक देकर जावेद ने शबाना के साथ दूसरी शादी की। लेकिन इस रिश्ते में शबाना को कभी मां मांबनने का सुख नहीं मिला। अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…