Bigg Boss Marathi Runner-up Pushkar Jog: बिग बॉस मराठी के पहले सीजन के रनर अप पुष्कर जोग के साथ 25 दिसंबर को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जब पूरा मुंबई शहर क्रिसमस के जश्न में डूबा हुआ था, उस वक्त मुंबई की एक हाई-राइज बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई थी. इस भीषण आग में पुष्कर जोग और उनकी 7 साल की बेटी फैलीशा फंस गए. देखते ही देखते हालात काफी नाजुक हो गए. घर के अंदर आग में फंसे पुष्कर और उनकी बेटी का दम घुटने लगा. हालांकि, भीषण आग में फंसे होने के बावजूद पुष्कर ने अपनी सूझबूझ से खुद की और अपनी बेटी की जान बचा ली.
एक्टर पुष्कर ने इस हादसे की सारी जानकारी अपने पर स्टोरी पर शेयर की. इसके साथ ही लोगों से उन्हें और उनकी बेटी फैलीशा की जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई. पुष्कर जोग ने बिल्डिंग में आग लगने के बाद अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखा, ‘मेरी बिल्डिंग में आग लग गई है। मैं फंस गया हूं… प्लीज मदद कीजिए. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…