Aishwarya Sharma Neil Bhatt Divorce Rumours: ‘बिग बॉस’ फेम कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को लेकर पिछले काफी समय से अटपटी खबरें सामने आ रही हैं. इन दोनों की शादी पर खतरा मंडरा रहा है. शादी के 4 साल बाद टीवी के इस पॉपुलर कपल का रिश्ता टूटने की कगार पर है. अभी तक कपल ने खुलकर अपने बीच आई दूरी पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया से फैंस को हिंट मिल ही जाता है. पहले एक्ट्रेस ने भले ही अफवाहों को झूठा बताया हो, लेकिन अब ऐश्वर्या शर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट दूसरी तरफ ही इशारा कर रहा है. ऐश्वर्या ने हाल ही में जो इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, उसे देखकर लोग उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल के कयास लगा रहे हैं.
दरअसल, ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर लिखा था- ‘लाइफ छोड़ने के बारे में है. अपनी सारी हताशा, निराशा, अपनी कमजोरियों, कमियों, संघर्षों और गलतियों को पीछे छोड़कर, आगे बढ़ना और नई शुरुआत करना.’ अब पति नील से बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस को इस बात पर यकीन करने पर मजबूर कर दिया है. फैंस को लग रहा है कि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर हिंट दे रही हैं. उनका पोस्ट देखकर लगता है कि एक्ट्रेस अब जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.