Amaal Malik on Tanya Mittal: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के विनर गौरव खन्ना बने. ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी जीतने वाले गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट समेत प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल को हराया और सीजन 19 अपने नाम किया. बिग बॉस 19 के कुछ खास ऐसे कंटेस्टेंट भी रहे, जिन्होंने ट्रॉफी भले ही न जीती हो, लेकिन लोगों से उन्हें प्यार पहुंच मिला है. ऐसे ही दो कंटेस्टेंट अमाल मलिक और तान्या मित्तल हैं. शो की शुरुआत में इन दोनों की दोस्ती ने फैंस को काफी एंटरटेन किया है. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अब अमाल मलिक ने बताया है कि तान्या मित्तल के साथ उनकी दोस्ती क्यों टूटी थी.
फिनाले होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमाल मलिक ने कहा, ‘पहले मुझे लगा कि उसने (तान्या) सब दिल से किया है, लेकिन जब फिर उसने अपनी बेस्ट फ्रेंड (निलम) के साथ दगाबाजी की, तो मुझे उस पर भरोसा नहीं रहा.’ अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…