Asrani Last Video Viral: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी का दिवाली के दिन निधन हो गया था. त्योहार का दिन असरानी के परिवार के लिए मातम में बदल गया. चुपचाप परिवार ने असरानी का अंतिम संस्कार कर दिया और जैसे ही ये खबर बाहर आई मानों आंसुओं का सैलाब आ गया. कॉमेडी कर सबका दिल जीतने वाले असरानी फैंस की आंखें नम कर गए और मन में एक भारीपन छोड़ गए. अब लोग लगातार असरानी को याद कर रहे हैं. इसी बीच उनका आखिरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. ये वीडियो असरानी की मौत से महज 10 दिन पहले का है. इसमें असरानी एक इवेंट में शामिल नजर आ रहे हैं. असरानी को वीडियो में देखकर लोग हैरान हैं कि 10 दिन में ऐसा क्या हुआ कि एक्टर इस दुनिया को ही छोड़कर चले गए?
आपको बता दें, असरानी का आखिरी वीडियो मशहूर फीमेल रैपर पिंकी माइदासानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. असरानी के निधन से भावुक होकर रैपर ने बताया कि 10 दिन पहले ही स्टेज पर उनसे मिली थीं और सिंधी गानों पर जमकर डांस भी किया था. वीडियो में असरानी को खुशी-खुशी डांस करते हुए देखा जा सकता है. वो खुशी से कभी तालियां बजा रहे हैं और कभी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधी गानों पर डांस कर असरानी ने 84 साल की उम्र में जो जिंदादिली दिखाई, अब वो फैंस को भावुक कर रही है. उनका ये आखिरी वीडियो अब इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है.