Kamya Punjabi: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। साल 2020 में एक्ट्रेस ने दिल्ली के डॉक्टर शलभ दांग से शादी रचाई थी। अपनी बेटी और पति के साथ एक्ट्रेस हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं लेकिन एक वक्त था जब काम्या को एक नहीं बल्कि दो बार प्यार में धोखा मिला था। इस दर्द की वजह से एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थीं। दरअसल, काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी हुई लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनके रिश्ते में टकराव आने शुरू हो गए थे। बताया जाता है कि एक्ट्रेस अपनी शादी से इस कदर तंग गई थीं कि पति का घर छोड़कर आ गई थीं।
दूसरी बार भी प्यार में मिला धोखा
काम्या पंजाबी सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी को संभाल रही थीं। उसी वक्त उनकी जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी। ये कोई और नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर एक्टर करण पटेल थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काम्या और करण ने कुछ साल तक डेट भी किया। हालांकि उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका क्योंकि करण की फैमिली नहीं चाहती थी कि उनकी बहू तलाकशुदा और एक बच्ची की मां हो। ब्रेकअप से टूटीं काम्या ने एक पार्टी में शराब पीकर खूब हंगामा भी किया था।
यह भी पढ़ें: Coolie Star Cast Fees: रजनीकांत ने खाली की मेकर्स की जेब, किसे मिली सबसे कम फीस?