Ranbir Kapoor and Ranveer Singh Education: बॉलीवुड में आज की तारीख में दो सुपरस्टार कपल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण राज कर रहे हैं. इन चारों स्टार्स के पास इस समय बड़ी-बड़ी फिल्में हैं. इसलिए इन दोनों कपल के बीच फिल्मों से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक को लेकर कॉम्पटीशन होता है. लेकिन अब एक्टिंग में अव्वल रहने वाले दोनों रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की पढ़ाई को लेकर बातें की जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स में से पढ़ाई-लिखाई में कौन नंबर वन है.
सबसे पहले कपूर खानदान के लाडले और आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर की पढ़ाई के बारे में बताते हैं. रणबीर कपूर ने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की थी. उन्होंने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम दिया और फिर न्यूयॉर्क चले गए. उन्होंने न्यूयॉर्क में स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया. दीपिका के पति रणबीर सिंह ने मुंबई में एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन से टेलीकम्युनिकेशंस में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…