मुंबई(7 जून): करन-अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाजी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और उनके बॉयफ्रेंड विकी गोस्वामी को ठाणे की एक स्पेशल कोर्ट ने 2000 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकेट केस में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने ममता को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही उनकी संपत्तियों की कुर्की करने का आदेश दिया है। – नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेन्स कोर्ट के जज एच एम पटवर्धन ने अपने आदेश में कहा, ‘यह घोषित किया जाता है कि आरोपी ममता कुलकर्णी और विकी गोस्वामी दोषी हैं। दोनों आरोपियों की अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया जाता है।’ – ममता और विकी दोनों ही 2000 करोड़ रुपये के एफेड्राइन ड्रग हॉल केस में मुख्य आरोपी हैं। – एक पुलिस ऑफिसर ने बताया, ‘एक साल हो चुका है और मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। ममता अभी भी फरार चल रही हैं, जबकि अनके पार्टनर विकी गोस्वामी को केन्या में गिरफ्तार किया जा चुका है। हम अभी ममता की लोकेशन को लोकेट करने की कोशिश कर रहे हैं।’ – ठाणे पुलिस ने 12 अप्रैल 2012 को ड्रग बेचने वाले सागर सुरेश पोवाले और मयूर सुरेश सुखदरे को 12 लाख की कीमत के एफेड्राइन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने ड्रग के सोर्स का खुलासा किया था, जिसके बाद टीम ने सोलापुर में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 2000 करोड़ की कीमत के 20 टन एफेड्राइन को जब्त किया था।
---विज्ञापन---
भगोड़ा घोषित हुई बॉलीवुड की ये हॉट ऐक्ट्रेस
मुंबई(7 जून): करन-अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाजी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और उनके बॉयफ्रेंड विकी गोस्वामी को ठाणे की एक स्पेशल कोर्ट ने 2000 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकेट केस में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने ममता को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही उनकी संपत्तियों की कुर्की करने […]
First published on: Jun 07, 2017 11:39 AM