कान ( 23 मई ) ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या को भी कान फिल्म फेस्टिवल में लाइमलाइट मिला। आराध्या मम्मी के साथ फ्रेंच रिवेरा में घूमती दिखी। स्टाइल के मामले में 6 साल आराध्या मम्मी को मैच करती है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं आराध्या एक स्टार की तरह कैमरे का सामना करती है। https://www.youtube.com/watch?v=fCiyXcrj6rU ऐश्वर्या अपनी बेटी को कभी अकेले नहीं छोड़ती । मुंबई से बाहर जाती हैं तो आराध्या हमेशा उनके साथ होती है। यही वजह है कि पिछले 6 सालों से आराध्या भी मम्मी के साथ कान जाती है। ऐश्वर्या के मुताबिक, ‘आराध्या के ऊपर हमारे स्टारडम का कोई खास असर नहीं होता। वो समझ चुकी है कि परिवार के लोग अक्सर मीडिया और लोगों से घिरे रहते हैं। वो हमेशा मेरे साथ ट्रैवेल करती है, नए लोगों से मिलती है , दुनिया देखती है। मुझे उसे बिठाकर ये समझाना नहीं होता कि उसकी मम्मी क्या काम करती है। वो सब देख रही है। इसी सब के साथ वो बड़ी हो रही है। अब वो मीडिया के सामने कैसे पोज देना है ये भी सीख गई है। वो देखती है कि हर वक्त घर के आगे फोटोग्राफर्स खड़े रहते हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से सामना होता है। लोग आते हैं और सेल्फी के लिए कहते हैं कई बार वो मेरे साथ पिक्चर क्लिक करवा लेती है तो कई बार कहती है मेरे साथ नहीं मम्मी के साथ क्लिक करवाइये पिक्चर ।’ https://twitter.com/amit_AishGang/status/864917405943947264 https://twitter.com/skv1993/status/866716033297645569 https://twitter.com/skv1993/status/866618145087381504 https://twitter.com/AishwaryaSpice/status/866552084363186176
---विज्ञापन---
कान फिल्म फेस्टिवल में मम्मी ऐश के साथ आराध्या का भी जलवा
कान ( 23 मई ) ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या को भी कान फिल्म फेस्टिवल में लाइमलाइट मिला। आराध्या मम्मी के साथ फ्रेंच रिवेरा में घूमती दिखी। स्टाइल के मामले में 6 साल आराध्या मम्मी को मैच करती है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं आराध्या एक स्टार की तरह कैमरे का सामना करती […]
First published on: May 22, 2017 11:20 PM