Vyjayanthimala Son Refutes Actress Death Rumors: दिग्गज अभिनेत्री-नर्तकी वैजयंतीमाला जिनको लेकर एक खबर सामने आ रही थी जिसके बाद उनके फैंस को जोर का झटका लगा था। हालांकि, बाद में अभिनेत्री के बेटे ने इस बात पर फुल स्टॉप लगा दिया है। दरअसल, अभी कुछ देर पहले ये खबर आई थी कि एक्ट्रेस का निधन हो गया है जिसके बाद पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी थी. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस के बेटे ने इस बात को साफ किया कि ये खबर झूठी हैं और उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के बेटे ने अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप
आपको बता दें कि वैजयंतीमाला के बेटे सुचिंद्रा बाली जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस अफवाह पर फुल स्टॉप लगाया है। सुचिंद्रा बाली ने अपने पोस्ट पर लिखा- “डॉ. वैजयंतीमाला बाली अच्छी सेहत में हैं, और कोई भी खबर जो इसके विपरीत कहती है, वह झूठी है। शेयर करने से पहले, कृपया समाचार स्रोत की पुष्टि करें।” इसके आगे उन्होंने कहा वैजयंतीमाला स्वस्थ हैं और अच्छा कर रही हैं। इस बीच, इस साल जनवरी में, वैजयंतीमाला ने चेन्नई में भरतनाट्यम के एक मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 91 साल की उम्र में भी, वह अपनी कालातीत कृपा और कलात्मकता से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करती रहती हैं।
कौन है सुचिंद्रा बाली
हालांकि, सुचिंद्रा के इस पोस्ट के बाद वैजयंतीमाला के फैंस में खुशी की लहर है और वह उनके अच्छे स्वास्थ की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वैजयंतीमाला के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने साल 1968 में चमनलाल बाली के साथ शादी की थी। चमनलाल की वैजयंतीमाला से शादी ये दूसरी शादी थी, इससे पहले भी वह एक बार शादी कर चुके थे। चमन और वैजयंतीमाला की शादी के करीब 8 साल बाद इनके घर में एक लड़के का जन्म हुआ, जिसका नाम सुचिंद्र बाली रखा गया।
आपको बता दें कि तमिल फिल्म कन्नोडु कनबाथलेम के जरिए सुचिंद्रा बली ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। मां की तरह बेटे ने भी फिल्मों में अपना करियर बनाया. हालांकि, अभिनेता को वो उपलब्धि हासिल नहीं हुई जो इनकी मां को था।