Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार सोनू अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी कमाई की वजह से सुर्खियों में हैं। सोनू सूद ने फिल्मों में काम किए बिना 3 करोड़ रुपये कमाए हैं। दरअसल, सोनू सूद ने मुंबई में अपना आलीशान अपार्टमेंट बेचा है, जिसमें उन्हें 3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। स्क्वायर यार्ड्स पर दी गई जानकारी के अनुसार, सोनू सूद ने अपना ये घर 8.10 करोड़ रुपये में बेचा है। चलिए आपको सोनू सूद के इस आलीशान अपार्टमेंट के बारे में बताते हैं।
कहां है सोनू सूद का अपार्टमेंट?
पंजीकरण महानिरीक्षक (IGR) के दस्तावेजों के अनुसार, सोनू सूद का ये अपार्टमेंट मुंबई के महालक्ष्मी में लोखंडवाला मिनर्वा की बिल्डिंग में स्थित है। ये लग्जरी अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1247 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसके अलावा, इस अपार्टमेंट के साथ दो कार पार्किंग प्लेस भी शामिल हैं।
ऐसे हुआ 3 करोड़ का फायदा
सोनू सूद ने 2012 में यह अपार्टमेंट 5.16 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे उन्होंने 13 साल बाद 8.10 करोड़ रुपये में बेच दिया है। उन्होंने इस रियल एस्टेट डील से 2.94 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है। स्क्वायरयार्ड्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगस्त 2025 में ही इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस डील में 48.60 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- जवाब देना कर दिया था बंद…
सोनू सूद की फिल्म ‘फतह’
बता दें कि एक्टर सोनू सूद आखिरी बार फिल्म ‘फतह’ में नजर आए थे, जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।