B Praak Threat: लगातार सिंगर्स और अभिनेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब पंजाबी और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है और सिंगर से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. इस पूरे मामले से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बी प्राक को ये धमकी सीधे नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए दी गई. 5 जनवरी को दिलनूर के पास एक विदेशी नंबर से दो बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. इसके बाद 6 जनवरी को फिर कॉल किया गया, जिसे दिलनूर ने उठाया. बातचीत के दौरान जब मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने फोन काट दिया.
इसके बाद दिलनूर को एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया. उसने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और विदेश में छिपा हुआ है. ऑडियो में साफ तौर पर कहा गया कि बी प्राक को मैसेज दे दिया जाए कि 10 करोड़ रुपये चाहिए. साथ ही धमकी दी गई कि एक हफ्ते का समय है, कहीं भी चले जाओ, लेकिन अगर आसपास कोई मिला तो नुकसान होगा. मैसेज में यह भी कहा गया कि इसे फेक कॉल समझने की गलती न की जाए, वरना अंजाम बुरा होगा.
इस धमकी के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही मोहाली के SSP ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल-ऑडियो रिकॉर्डिंग की पड़ताल की जा रही है.
बता दें, बी प्राक जिनका असली नाम प्रतीक बच्चन है, म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने ‘मन भरया’ जैसे सुपरहिट गाने से पहचान बनाई और ‘केसरी’ , ‘गुड न्यूज’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में यादगार गाने दिए हैं. उनकी इमोशनल आवाज लाखों दिलों को छू जाती है. फिलहाल, इस धमकी भरे मामले की जांच जारी है और फैंस बी प्राक की सलामती की दुआ कर रहे हैं.