Salman Khan SuperFlop Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘टाइगर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाला भाईजान की एक ऐसी फिल्म भी थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। सलमान खान को लेकर इन दिनों खबरें हैं कि वो एक हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि साल 2007 में भाईजान ने हॉलीवुड डायरेक्टर से लेकर एक्ट्रेस संग एक फिल्म में काम किया है। जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी, जिसकी कहानी लोगों के सिर के ऊपर से चली गई थी।
यह भी पढ़ें:Engaged में डबल एविक्शन, JioHotstar पर रोका की जगह धोखा; दो कंटेस्टेंट बाहर
सलमान खान की सुपरफ्लॉप फिल्म (Salman Khan SuperFlop Film)
साल 2007 में सलमान खान की एक फिल्म आई थी, जिसमें उनका प्रेम ही था। मगर यह उनकी बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। सलमान ने कई विदेशी हसीनाओं को बॉलीवुड में चांस दिया है, लेकिन भाईजान एक हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी काम कर चुके हैं। डायरेक्टर विलार्ड कैरोल के डायरेक्शन में बनी फिल्म में एक्ट्रेस अली लार्टर लीड रोल में थीं।
क्या थी फिल्म की कहानी
सलमान खान और अली लार्टर की हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘मैरीगोल्ड’ था। इस फिल्म में अली ने एक अमेरिकी एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था, जो भारत आई थी। इंडिया में उसे यहां एक लड़के प्रेम से प्यार हो जाता है, जिसके रोल में सलमान खान दिखे थे। मगर यह लव स्टोरी लोगों को बिल्कुल इंप्रेस नहीं कर पाई थी और फिल्म साल 2007 की महाफ्लॉप साबित हुई।
17 करोड़ का हुआ नुकसान (Salman Khan SuperFlop Film)
इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को पूरे 19 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया गया था, मगर रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था। इस फिल्म से मेकर्स को पूरे 17 करोड़ का घाटा हुआ था।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: दीपिका के बाद अब इस टॉप कंटेस्टेंट पर मंडराया खतरा, क्या होगा शो से बाहर?