Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

ऋतिक रोशन को रोमांटिक अंदाज में गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने विश किया बर्थडे, एक्टर के लिए किया खास पोस्ट

Hrithik Roshan Birthday Celebration: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज यानी 10 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस खास दिन को उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने और भी स्पेशल बना दिया है. सबा ने एक्टर को बहुत रोमांटिक अंदाज में विश किया है और एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है.

Saba Azad Birthday WIsh For Hrithik

Saba Azad Birthday WIsh For Hrithik: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी फिटनेस और लुक्स से युवाओं को टक्कर देने वाले ऋतिक के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टर को सुबह से ही फैंस की बधाइयों मिल रहीं हैं, वहीं उनकी लेडी लव सबा आवाज और पिता राकेश रोशन के पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है. ऋतिक रोशन के जन्मदिन की स्पेशल बनाने के लिए सबा ने बेहद खूबसूरत पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया है.

सबा का दिल छू लेने वाला पोस्ट

ऋतिक की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आवाज ने इंस्टाग्राम पर दिलकश यादों और तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए एक इमोशनल और रोमांटिक पोस्ट लिखा. सबा ने ऋतिक की सादगी और उनके व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए लिखा, “तुम्हें देखकर ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. दुआ है कि तुम्हारा यह साल सुकून और नई उपलब्धियों से भरा हो.”

सबा ने आगे लिखा कि वे चाहती हैं कि ऋतिक ऐसी किताबें पढ़ें जो उन्हें प्रेरित करें और वे हमेशा अपने परिवार के साथ शांति से रहें. अंत में उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

पिता राकेश रोशन का खास गिफ्ट

ऋतिक रोशन के पिता और दिग्गज डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने बेटे को एक अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया है. राकेश रोशन ने ऋतिक की AI-जनरेटेड फोटो शेयर की, जिसमें ऋतिक के बचपन और आज का लुक नजर आ रहा है. राकेश रोशन ने इस पोस्ट में लिखा कि “हर बीतते साल के साथ मेरा प्यार तुम्हारे लिए बढ़ता जा रहा है.” इस फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया और इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गई.

First published on: Jan 10, 2026 11:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.