प्रसिद्ध टीवी शो ‘बेइंतेहा’ की एक्ट्रेस प्रीतिका राव हाल ही में सोशल मीडिया पर भड़क गईं। उन्होंने Reddit के एक यूजर पर नाराजगी जताई, जिसने उनके और को-एक्टर हर्षद अरोड़ा के रोमांटिक सीन शेयर किए थे। प्रीतिका ने उस यूजर को कड़ी फटकार लगाते हुए हर्षद पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें प्रीतिका उस यूजर से कहती दिखीं, “शर्म आनी चाहिए तुम्हें! मैंने बार-बार कहा कि मेरे और उस इंसान के सीन मत डालो जो हर महिला के साथ सोता है। तुम मेरी आत्मा की इच्छा के विरुद्ध काम कर रहे हो, इसका कर्म भुगतना पड़ेगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शो के 95% सीन नो-टच थे और केवल 5% ही रोमांटिक सीन थे।
प्रीतिका राव, जो एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर और पॉडकास्टर भी हैं, ‘बेइंतेहा’ से मशहूर हुई थीं। इस शो में उन्होंने आलिया जैन का किरदार निभाया था। वहीं हर्षद अरोड़ा कई टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं। यह विवाद शो की पुरानी लोकप्रियता को फिर से चर्चा में ले आया है।
यह भी पढ़ें: ‘Kesari 2’ जैसी फिल्में देखना चाहते हैं? OTT पर मौजूद हैं कई दमदार कहानियां