फिल्म एक्टर जावेद जाफरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी और कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए। इस पोस्ट में साफ दिख रहा है कि वह अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। लॉग इन करने पर उन्हें एक मैसेज दिखा जिसमें लिखा था, “क्षमा करें, हम आपका अकाउंट नहीं ढूंढ पाए।”
फैंस से की खास अपील
जावेदॉ जाफरी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तो मेरा एक्स अकाउंट (@jaavedjaaferi) हैक हो गया है। मैं ईमानदारी से उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं कि वे एक्स से इसकी शिकायत करें। साडा हैक, ऐत्थे रख!! धन्यवाद।” यह लाइन उन्होंने फिल्म रॉकस्टार के मशहूर गाने “साडा हक” को मजाकिया अंदाज में दोहराते हुए लिखी है।
फैंस ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर एक्टर के कई फैंस ने चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखकर पूछा, “क्या आप सुनिश्चित हैं कि यह मैसेज अकाउंट हैक होने पर ही आता है? क्योंकि ऐसा लगता है जैसे अकाउंट डिलीट हो गया हो।” वहीं एक अन्य फॉलोअर ने लिखा, “अब सभी कॉमेडियन के अकाउंट्स पर बैन लग रहे हैं, यह तो होना ही था सर।” कई फैंस ने उनके समर्थन में कमेंट्स किए हैं। कई लोगों ने एक्स को टैग करके हैकिंग की शिकायत की और जल्द से जल्द अकाउंट रिकवर करने की मांग की है। कुछ फैंस ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, ‘जावेद भाई, हैकर्स को भी आपका स्टाइल पसंद आ गया होगा। ‘जावेद ने अभी तक यह नहीं बताया कि उनके अकाउंट को रिकवर करने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है, लेकिन उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
View this post on Instagram
ये सेलेब्स भी बने हैकिंग का शिकार
जावेद जाफरी से पहले भी कई फेमस चेहरे एक्स अकाउंट हैक होने के शिकार हो चुके हैं। बीते दिन सिंगर श्रेया घोषाल भी एक्स अकाउंट हैक होने के शिकार हो गई थीं। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का अकाउंट हैक हुआ था, जिन्हें बाद में बहाल कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘छोरी 2’ देखने को मजबूर कर देंगे ये 5 कारण, सोहा-नुसरत की जुगलबंदी ने रोंगटे किए खड़े
जावेद जाफरी वर्कफ्रंट
जावेद जाफरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म “इन गलियों में” में नजर आए थे। इस फिल्म को अविनाश दास ने डायरेक्ट किया था उनके साथ विवान शाह और अवंतिका दासानी भी थे। अब एक्टर अपकमिंग फिल्म “धमाल 4” में दिखाई देगें। इसमें वह अजय देवगन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘फुले’ विवाद पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों हो रही फिल्म रिलीज में देरी