Shankar Mahadevan Sings Breathless With Groom: शादी के फंक्शन में म्यूजिक और डांस का अलग ही अंदाज होता है। लेकिन अगर स्टेज पर दूल्हा खुद फेमस सिंगर शंकर महादेवन के साथ परफॉर्म करने लगे, तो यह किसी सपने से कम नहीं लगता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में शंकर महादेवन ने दूल्हे को स्टेज पर बुलाया और एक चैलेंज दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर दूल्हा उनके साथ ‘Breathless’ गा सके, तो यह एक यादगार मोमेंट बन जाएगा। इसके बाद दूल्हे ने एक सांस में ये गाना गाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दूल्हे ने एक सांस में गाया गाना
सिंगर शंकर महादेवन द्वारा दिए गए चैलेंज को दुल्हे ने बिना किसी हिचकिचाहट के दूल्हे ने एक्सेप्ट किया। इसके बाद जैसे ही उसने गाने की शुरुआत की वहां मौजूद सभी मेहमान दंग रह गए। पूरे माहौल में तालियों और हूटिंग की गूंज सुनाई देने लगी। खास बात यह रही कि दूल्हे ने न सिर्फ गाना गाया, बल्कि पूरी तरह शंकर महादेवन के साथ तालमेल भी बिठाया। यह किसी साधारण मोमेंट से कहीं ज्यादा था।
शंकर महादेवन भी रह गए हैरान
दूल्हे द्वारा गाए गए गाने के बाद खुद शंकर महादेवन भी उनकी तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी जिंदगी में कभी दूल्हा-दुल्हन के साथ ऐसा ‘Breathless’ गाने का मौका नहीं मिला।” उनके इस रिस्पॉन्स ने यह साबित कर दिखाया कि अपनी ही शादी में दूल्हे ने कुछ खास कर दिखाया है।
शादी समारोह के दौरान मशहूर गायक शंकर महादेवन ने दूल्हे से मजाकिया अंदाज में कहा कि वह उनका मशहूर गाना #Breathless गाए। वहां मौजूद मेहमान मुस्कुराते हुए इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही दूल्हे ने गाना शुरू किया, सब हैरान रह गए! उसकी आवाज और अंदाज इतना जबरदस्त था कि खुद शंकर महादेवन… pic.twitter.com/DvlWsxA049
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 22, 2025
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यूजर्स दूल्हे की सिंगिंग स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह तो इनक्रेडिबल है! दूल्हा न सिर्फ गा रहा है, बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह तालमेल बिठा रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “शंकर महादेवन खुद दूल्हे के साथ ‘Breathless’ गा रहे हैं, यह अब तक का सबसे शानदार मोमेंट है!”
यह भी पढे़ं: हादसे का शिकार हुए Guru Randhawa, अस्पताल के बेड से शेयर की फोटो
इस गाने की खासियत
गौरतलब है कि ‘Breathless’ साल 1998 में शंकर महादेवन के इंडी-पॉप एल्बम का एक पार्ट था। इसको फेमसगीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने लिखे थे। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इसे सुनने पर ऐसा लगता था मानो बिना रुके एक ही सांस में गाया गया हो। यह गाना अपने समय में म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा प्रयोग था और इसने भारतीय संगीत में अपनी अलग पहचान बनाई। अब, इस दूल्हे ने भी अपनी शादी में ‘Breathless’ गाकर एक नया इतिहास रच दिया है।
यह भी पढे़ं: Dhanashree-Chahal Divorce: तलाक की खबरों के बीच किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- मैं तुम्हें बहुत मिस…