Monday, 29 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

मेगास्टार की बेटी ने 19 साल की उम्र में घर से भागकर की शादी, परिवार पर किया केस, भाई भी है सुपरस्टार

South Megastar Daughter: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इस मेगास्टार की बेटी ने पिता और परिवार के खिलाफ जाकर 19 साल की उम्र में घर से भागकर शादी की.

South Megastar Daughter
मेगास्टार की बेटी ने घर से भागकर की शादी

South Megastar Daughter: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जितनी खूबसूरत है, उतनी ही बड़ी भी है. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक शामिल है. जिस तरह बॉलीवुड की किताब में कई किस्से और कहानियां होती हैं, उसी तरह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भी कई अनगिनत किस्से और कहानियां हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा ही एक खास किस्सा आज हम आपको बताने वाले हैं. ये किस्सा इंडस्ट्री के मेगास्टार की बेटी से जुड़ा है, जिसने पिता और परिवार के खिलाफ जाकर 19 साल की उम्र में घर से भागकर शादी की. इसके बाद अपने ही परिवार पर केस दर्ज करवाया.

कौन हैं वो मेगास्टार?

हम बात कर रहे हैं तेलुगु फिल्मों के मेगास्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी की बेटी की. मालूम हो कि चिरंजीवी ने सुरेखा कोनिडेला से शादी की. इस शादी से उन्हें 3 बच्चे हैं, एक बेटा राम चरण जो आज साउथ फिल्मों का सुपरस्टार है और बेटियां हैं, जिनका नाम सुष्मिता और श्रीजा हैं.

यह भी पढ़ें: इस राम भक्त एक्टर ने पर्दे पर निभाया ‘रावण’ का किरदार, जानें क्यों हर रोज मांगते थे भगवान से माफी

घर से भागकर की शादी

इंडिया.कॉम के अनुसार, चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा ने महज 19 साल की उम्र में अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. घर से भागकर शादी करने के बाद श्रीजा ने अपने परिवार से बगावत कर ली. उन्होंने शादी के बाद पुलिस स्टेशन में परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें उनसे खतरा है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की इस फिल्म में कूट-कूट कर भरा है Ego और गुस्सा, मूवी को मिला नेशनल अवॉर्ड

कौन है श्रीजा का पति?

चिरंजीवी की बेटी श्रीजा ने साल 2007 में अपने बॉयफ्रेंड सिरीश भारद्वाज से हैदराबाद में आर्य समाज में शादी की थी. चिरंजीवी का परिवार श्रीजा और सिरीश की इस हरकत से काफी नाराज हुआ. उन्होंने तो सिरीश पर श्रीजा के अपहरण का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवा दी थी. इस पर भी श्रीजा ने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने परिवार से खतरा है.

First published on: Sep 29, 2025 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.