फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर कृति सेनन को जया बच्चन के साथ पोज देते हुए देखा गया.
ह70th Filmfare Awards 2025 Live Updates in Hindi: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इसकी शुरुआत मनीष पॉल ने की. इस साल गुजरात के अहमदाबाद में सितारों का जमावड़ा लगा है. शो को 17 साल बाद शाहरुख खान होस्ट कर रहे हैं. उनका साथ करण जौहर और मनीष पॉल दे रहे हैं. इस अवॉर्ड शो के स्टेज पर कृति सेनन से लेकर वरुण धवन और अक्षय कुमार जैसे तमाम सितारों का जलवा देखने के लिए मिलने वाला है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म ‘आर्टिकल 370’, ‘भूल भूलैया 3’, ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्में नॉमिनेटेड हैं. इसके साथ ही बेस्ट एक्टर के लिए अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के साथ ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए रवि किशन जैसे सेलेब्स को नॉमिनेशन मिला है. वहीं, प्लेबैक सिंगर की लिस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह जैसे सेलेब्स ने भी नॉमिनेशन की लिस्ट में जगह बनाई है. इस अवॉर्ड शो से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहिए.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अक्षय कुमार ने शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने इस दौरान 'धड़कन' फिल्म का गाना 'तुम दिल की धड़कन में' को रीक्रिएट किया. उनकी एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया.
किरन राव रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं. उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को कई कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में वह इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला फिल्मफेयर है, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.
सान्या मल्होत्रा को मरून कलर की ड्रेस में देखा गया. वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर गॉर्जियस नजर आईं.
अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्मफेयर के मंच से जया बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर समेत सभी ने उन्हें बर्थडे विश किया है.
शाहरुख खान का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसा करते हुए नजर आए कि उन्होंने लोगों का ध्यान खींच लिया. पढ़िए पूरी खबर.
Aditya Suhas Jambhale को फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान को नितांशी गोयल को संभालते हुए देखा जा सकता है, जब बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए उनका नाम अनाउंस किया जाता है तो किंग खान खुद उनको लेने जाते हैं. वह इस दौरान लड़खड़ाती भी नजर आती हैं तभी शाहरुख उन्हें संभाल लेते हैं.
हिट फिल्म 'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल को बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड दिया गया.
लक्ष्य लालवानी को मिला बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड से फिल्मफेयर में सम्मानित किया गया है. उन्हें फिल्म 'किल' के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में कुणाल खेमू को फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया है.
फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर कृति सेनन को ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला. इस दौरान उनकी गजब की खूबसूरती देखने के लिए मिली.
फिल्मफेयर 2025 को शाहरुख खान 17 साल बाद होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में स्टेज पर उनकी मेगा एंट्री हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वह इस दौरान अपना सिग्नेचर पोज भी देते हुए दिखे.
शाहरुख खान और करण जौहर को साथ में फिल्मफेयर का स्टेज शेयर करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में इस दौरान दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस भी दी. दोनों स्टार्स ने गुजराती कम्यूनिटी को ट्रिब्यूट भी दिया.
फिल्मफेयर को शाहरुख खान के साथ करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. दोनों सितारों को साथ में स्टेज शेयर करते हुए देखा जा सकता है.
'लापता लेडीज' फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं. वह येलो ड्रेस में नजर आईं. इस दौरान वह बेहद ही गॉर्जियस लुक में दिखीं.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के स्टेज पर शाहरुख खान ने शानदार एंट्री मारी. उनका किंग स्टाइल दर्शकों को काफी पसंद आया.
फिल्मफेयर में कृति सेनन पहुंच चुकी हैं. इस दौरान उन्हें स्टाइलिश ड्रेस में स्टनिंग देखा गया. वह लक्ष्य ललवानी के गले भी मिलीं.
शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में इस दौरान की फोटोज सामने आई है, जिसमें उन्हें सिग्नेचर पोज देते हुए देखा जा सकता है.
अनन्या पांडेय ने फिल्मफेयर में अपनी पहली धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया है. ऐसे में इस शो से उनकी कुछ फोटोज सामने आई है. वह इस दौरान स्टेज पर व्हाइट और पिंक कलर के लहंगे में नजर आई हैं. वह बेहद ही खूबसूरत दिखी हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी सुजित सरकार के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड में नजर आईं.
बॉलीवु़ड की दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी 15 साल बाद गुजरात पहुंची हैं. वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को अटेंड करने के लिए गई हैं. रेड कार्पेट पर एंट्री कर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि ये अवॉर्ड नहीं परंपरा है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में पहली बार अनन्या पांडे ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने शंकर महादेवन के गाने 'मन मोहिनी' पर शानदार परफॉर्मेंस दी है.
सिद्धांत चतुर्वेदी रेड कार्पेट पर शिरकत कर चुके हैं. वह आज की रात फिल्मफेयर में परफॉर्म करने वाले हैं. वह इस शो में ब्लैक सूट में नजर आए हैं.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत मनीष पॉल ने की. अब शो को होस्ट करने के लिए शाहरुख खान और करण जौहर पहुंच चुके हैं. करण ने फिल्मफेयर का स्टेज ले लिया है. उनकी धमाकेदार एंट्री 'ढोलीरा' गाने के साथ हुई.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में सितारों का जमावड़ा लग चुका है. ऐसे में रेड कार्पेट पर रवि किशन और करण जौहर साथ में दिखे हैं. देखिए वीडियो...
'किल' एक्टर लक्ष्य ललवानी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर पहुंच चुके हैं. वह इस दौरान ब्लैक सूट में नजर आए. इस दौरान उनका लुक देखते ही बन रहा था.
शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर पहुंच चुके हैं. वह इस शो को 17 साल बाद होस्ट करने के लिए पहुंचे हैं. उनका वीडियो भी सामने आया है.
फिल्म 'किल' के लिए सुभाष साहो को बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया है.
ReDefine ने फिल्म 'मुंज्या' के लिए बेस्ट वीएफएक्स का अवॉर्ड जीता है.