मुंबई ( 27 मई ) अमिताभ बच्चन अपनी ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट पर फिल्म के बारे में कोई यादगार बात शेयर करते हैं । बिग बी अपनी फिल्म अमर अकबर एंथोनी की याद ताजा की है। 27 मई 1977 को अमर अकबर एंथोनी रिलीज हुई थी। फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ को रिलीज हुए 40 साल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने फिल्म अमर अकबर एंथनी के सेट पर की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसे आप भी देखते रह जाएंगे। दरअसल अमिताभ बच्चन जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो अभिषेक और श्वेता बच्चन उनसे मिलने गए थे। उन्होंने तब की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें छोटे से अभिषेक उनकी गोद में नजर आ रहे हैं तो श्वेता अमिताभ से प्यार जता रही हैं। https://twitter.com/SrBachchan/status/868172465821712384
---विज्ञापन---
शूटिंग पर जब पापा से मिलने पहुंचे थे अभिषेक-श्वेता
मुंबई ( 27 मई ) अमिताभ बच्चन अपनी ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट पर फिल्म के बारे में कोई यादगार बात शेयर करते हैं । बिग बी अपनी फिल्म अमर अकबर एंथोनी की याद ताजा की है। 27 मई 1977 को अमर अकबर एंथोनी रिलीज हुई थी। फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ को रिलीज हुए […]
First published on: May 27, 2017 05:15 AM