Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Trendy Lipstick Colors: दिखना है सबसे खूबसूरत और एलिगेंट तो ब्लैक आउटफिट के साथ ट्राई करें इन कलर्स के लिपस्टिक शेड

Trendy Lipstick Colors: मेकअप करना हर लड़की का शौक होता है। किसी पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस- कॉलेज जाना हो अधिकतर लड़कियां मेकअप करती ही हैं। कई बार लड़कियां इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि वो ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करें और कौन से कलर की […]

Trendy Lipstick Colors, Most Trendy Lipstick Color, Fashion, Lifestyle, Beauty Tips

Trendy Lipstick Colors: मेकअप करना हर लड़की का शौक होता है। किसी पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस- कॉलेज जाना हो अधिकतर लड़कियां मेकअप करती ही हैं। कई बार लड़कियां इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि वो ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करें और कौन से कलर की लिपस्टिक लगाएं।

ऐसे में कई बार वो इसी कंफ्यूजन में किसी भी कलर की लिपस्टिक को लगा लेती हैं जो उनके पूरे लुक को खराब कर देता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आज का आर्टिकल आपके बड़े काम का है।

यह भी पढ़ें: साड़ी पहनने के हैं शौकीन तो दिव्यांका त्रिपाठी के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लैक ड्रेस के साथ आप कौन से कलर की लिपस्टिक लगाएं जो आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा एनहैंस्ड करने का काम करेगी। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से।

टोमेटो रेड लिपस्टिक Trendy Lipstick Colors

अगर आप नाइट की किसी पार्टी में जा रही हैं और ब्लैक कलर का आउटफिट पहनना हैं तो टोमेटो रेड कलर की लिपस्टिक काफी खूबसूरत लुक देगी। ये कलर लाइट मेकअप के साथ बहुत अच्छा लगता है।

Tomato Red Lipstick

Tomato Red Lipstick

 

जब आप इस लुक के साथ पार्टी में जाएंगी तो सभी आपकी तारीफ करेंगे।

फ्यूज़न पिंक लिपस्टिक

ब्लैक कलर को एवरग्रीन कलर कहा जाता है, जिसके साथ कोई भी लिपस्टिक अच्छी लगती है। अगर आप फ्यूज़न पिंक लिपस्टिक ट्राई करेंगे तो यकीन मानिए आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

Fusion Pink Lipstick

Fusion Pink Lipstick

 

इसके अलावा आप ऑफिस या कॉलेज में भी ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ फ्यूज़न पिंक लिपस्टिक लगाएंगे तो सभी आपकी तारीफ करेंगे।

यह भी पढ़ें: इन रंगों के कपड़ों को पहन दूर होगी मोटापे की टेंशन, वॉर्डरोब में करें शामिल

डीप प्लम लिपस्टिक Trendy Lipstick Colors

ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ आप डीप प्लम कलर की लिपस्टिक लगाएंगे तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। जो महिलाएं हल्का मेकअप करना पसंद करती हैं उनके लिए डीप प्लम कलर की लिपस्टिक बेस्ट है।

Deep Plum Lipstick

Deep Plum Lipstick

इस लुक में आप बहुत ही प्यारी लगेंगी।

ऑरेंज लिपस्टिक

आपको बता दें कि ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ ऑरेंज लिपस्टिक बहुत सूट करती है। मार्केट में ये बहुत आसानी से मिल जाता है।

Orange Lipstick

Orange Lipstick

आपको पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस आप सभी से अलग और एलिगेंट दिखेंगी।

First published on: Jun 03, 2023 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.