मुंबई। फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में मां बनी हैं। भारती ने बीते दिनों बेटे को जन्म दिया था। डिलिवरी के 12 भारती ने अपने काम पर वापसी भी कर ली है। ऐसे में हर कोई भारती की तारीफ कर रहा है। बीते दिनों भारती ने खुलासा किया था की वो प्यार से अपने बेटे को भारती गोला के नाम से बुलाती हैं, लेकिन इसी बीच हर कोई भारती के बच्चे को देखने की चाह में है।
इस बारे में कॉमेडियन का कहना है कि उनका बस चलता तो पैदा होते ही उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देती, लेकिन अपने घरवालों की वजह से ऐसा नहीं कर पा रही हैं। अपलोड कर देतीं, लेकिन अपने घरवालों की वजह से भारती ऐसा नहीं कर पा रही हैं।
और पढ़िए –बच्चे की डिलिवरी से पहले फूट-फूटकर रोईं भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया ने दिया सहारा-देखें वीडियो
भारती सिंह की माने तो उनकी मां और सास ने गोला की फोटो किसी को नहीं दिखाने की सख्त हिदायत दी है। भारती ने बताया कि उनका कहना है कि 40 दिन तक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं डालनी हैं। बड़ों की बात मानते हुए मैंने बेटे का चेहरा छिपाने का फैसला किया है। बड़े अगर मना कर रहे हैं तो जरूर इसकी कोई वजह होगी।
इससे साफ हो गया है कि जैसे ही भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का बेटा 40 दिन का होगा, उसकी तस्वीर सामने आ जाएगी।
हाल ही में भारती सिंह ने बताया था कि शूट के दौरान वो कैसे बच्चे पर नजर रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद बेबी को कैमरे से देखते रहती हूं। वो हिलता भी है तो मुझे नोटिफिकेशन आता है, लेकिन, कई ऐसी मां हैं जिनके पास ये सुविधा नहीं है। अब एहसास होता है कि हमारी माएं भी कितनी बेचैन हो जाती होंगी। आपको बता दें कि भारती सिंह फिलहाल ‘हुनरबाज-देश की शान’ को अपने पति हर्ष के साथ होस्ट कर रही हैं। इसके अलावा वो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आती रहती हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी की वजह से पिछले कुछ समय से वो इस शो से दूर थीं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click here – News 24 APP अभी download करें