-विज्ञापन-

बच्चे की डिलिवरी से पहले फूट-फूटकर रोईं भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया ने दिया सहारा-देखें वीडियो

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी और सबको हंसाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके हस्बैंड हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) बिते दिन पैरेंट्स बन गए हैं। इस पल का उनके फैंस को कई दिनों से इंतजार था। लेकिन फाइनली ये दोनों कपल एक बच्चे के पैरेंट्स बन गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh Baby Boy) ने एक लड़के को जन्म दिया है। हालांकि उस बच्चे की तस्वीर इस कपल ने शेयर नहीं की है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इनका बच्चा बेबी बॉय है। हर्ष लिम्बाचिया ने मैटरनिटी फोटोशूट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में भारती और हर्ष व्हाइट कलर के ऑउटफिट में नीले फूलों की एक टोकरी पकड़े दिखाई दे रहे हैं।

और पढ़िए –Congratulations: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बने पैरेंट्स, कॉमेडियन ने बेबी बॉय को दिया जन्म

लेकिन इसी बीच भारती सिंह के मां बनने की खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से कॉमेडियन का पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो महज 24 घंटे पुराना ही है। जिसमें अदाकारा अपने शो की शूटिंग के लिए मुंबई के फिल्म सिटी पहुंची थी। जहां उन्हें देखते ही पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दिया। इस दौरान अदाकारा अपने पति हर्ष के गले लगकर रोते हुए कहती हैं, ‘कब होगा बच्चा’ जिसके बाद वहां खड़े पैपराजी हंसने लगते हैं। इसके बाद अदाकारा पैपराजी से मस्ती करते हुए अपने शूट के लिए बढ़ जाती है। इस वीडियो को मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

हालांकि भारती सिंह अब कुछ दिनों तक अपना मदरहुड एन्जॉय करेंगी। हाल ही में कॉमेडियन का एक और वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो लंच टाइम के दौरान पैपराजी से कह रहीं थीं कि अपने बच्चे की डिलिवरी होने तक हो सकता है भारती शूटिंग पर ना आएं।

वहीं पिछले कुछ दिनों से अफवाहें चल रही थीं कि भारती और हर्ष ने एक लड़की और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन वो सारी बातें बाद में सिर्फ अफवाह साबित हुईं। इन बातों पर खुद भारती ने मीडिया के सामने आकर सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि जब तक वे इसकी घोषणा नहीं करते तब तक उन पर विश्वास न करें।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here